विदेश से आए 18 लोगों के सैंपल लेकर किया क्वारंटाइन

सरकार ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर सतर्कता

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 10:32 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 10:32 PM (IST)
विदेश से आए 18 लोगों के सैंपल लेकर किया क्वारंटाइन
विदेश से आए 18 लोगों के सैंपल लेकर किया क्वारंटाइन

जागरण संवाददाता, पलवल: सरकार ने दक्षिण अफ्रीका में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए विदेश से आने वाले लोगों के लिए सात दिन क्वारंटाइन में रहने की गाइडलाइन जारी की है। इसी क्रम में जिला स्वास्थ्य विभाग ने विदेश से लौटे 18 लोगों के सैंपल लेकर सभी को क्वारंटाइन कर दिया है। सिविल सर्जन ने बताया कि इन 18 लोगों में से 16 की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है, वहीं दो की रिपोर्ट आने का इंतजार है। उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर क्वारंटाइन एवं सैंपलिग के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से भी एहतियात व विदेश से लौटने के बाद 1 सप्ताह के लिए क्वारंटाइन रहने और सैंपल रिपोर्ट आने तक परिवार के अन्य सदस्यों से दूर रहने की अपील कर रहा है।

1613 लोगों की हुई सैंपलिग

जिला स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को 1613 लोगों के सैंपल लिए इनमें से 119 लोगों का एंटीजन टेस्ट हुआ तथा 1494 लोगों का आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ। बता दें कि सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आगामी दिनों में कोरोना के प्रति अलर्ट रहने के आदेश दिए है। इस मामले में सीएमओ डा. ब्रह्मदीप ने सभी पीएचसी, सीएचसी को प्रतिदिन सैंपल करने का टारगेट दिया है। अब सभी पीएचसी को सौ,सीएचसी को दो सौ व नागरिक अस्पताल को चार सौ सैंपल करने होंगे। इसके अलावा कालेजों और स्कूलों में भी सैंपलिग के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

5307 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका

शुक्रवार को जिले में 5307 लोगों को लगा कोरोनारोधी टीका लगा। इसी के साथ अब तक कुल 9 लाख 81 हजार 14 डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें से 6 लाख 62 हजार 700 लोगों को पहली डोज, जबकि 3 लाख 18 हजार 314 लोगों को दूसरी डोज लगाई जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी