प्रतिदिन पीएचसी को 100 व सीएचसी को 200 सैंपलिंग का दिया लक्ष्य

अंकुर अग्निहोत्री पलवल दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से बढ़ते संक्रमित के मद्देनजर सतर्कता ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 10:08 PM (IST)
प्रतिदिन पीएचसी को 100 व सीएचसी को 200 सैंपलिंग का दिया लक्ष्य
प्रतिदिन पीएचसी को 100 व सीएचसी को 200 सैंपलिंग का दिया लक्ष्य

अंकुर अग्निहोत्री, पलवल: दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट से बढ़ते संक्रमितों के चलते स्वास्थ्य मुख्यालय से जारी गाइडलाइन के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग ने भी अपने सभी स्वास्थ्य कर्मियों को आगामी दिनों में कोरोना के प्रति अलर्ट रहने के आदेश दिए है। इस मामले में सीएमओ डा. ब्रह्मदीप ने जिले के सभी मेडिकल आफिसर, नोडल अधिकारी, डिप्टी सीएमओ, सैंपलिग की टीमों को बुलाकर सभी पीएचसी, सीएचसी को प्रतिदिन सैंपलिंग का टारगेट दिया है। अब सभी पीएचसी को 100 ,सीएचसी को 200 व नागरिक अस्पताल को 400 सैंपल करने होंगे। जिले में पांच सीएचसी , 22 पीएचसी व एक नागरिक अस्पताल है। इसके अलावा कालेजों और स्कूलों में भी सैंपलिग के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है।

कोरोना का नया केस न मिलने से रही राहत

बुधवार को जिले में कोरोना संक्रमण का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। जिले में अब तक संक्रमण के कुल 11028 मामले सामने आ चुके हैं। अब तक कुल 10874 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। कोरोना से जिले में अबतक कुल 154 लोगों की मौत हो चुकी है।

नागरिक अस्पताल के 69 बेड आक्सीजन प्लांट से जुड़े

सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने बताया कि ओमिक्रोन वैरिएंट बेहद खतरनाक है। यह तेजी से फैल रहा है। हालांकि भारत में वैरिएंट से संक्रमित कोई मरीज नही मिला है। फिर भी हमें सतर्क रहने की जरूरत है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्पतालों में मौजूद व्यवस्थाओं की लगातार मानिटरिग की जा रही है। उन्होंने बताया कि नागरिक अस्पताल में स्थापित किए गए आक्सीजन प्लांट से 69 बेड पाइपलाइन के जरिये जोड़ दिए गए हैं। अक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी ढ्ढ इसके अलावा नागरिक अस्पताल में दो वार्ड अतिरिक्त रूप से आरक्षित किए गए हैं ।

बुधवार को हुई सैंपलिग

एंटीजन टेस्ट 248

आरटीपीसीआर 1455

कुल टेस्ट 1703

सितंबर माह हुआ सबसे ज्यादा टीकाकरण

पिछले छह महीने का आंकड़ा देखें तो सितंबर माह में सबसे अधिक टीकाकरण हुआ है।

माह, टीकाकरण

जून, 78, 568

जुलाई, 73631

अगस्त, 1,28,537

सितंबर, 2,33,393

अक्टूबर, 94,104

नवंबर, 1,36,886

chat bot
आपका साथी