पांच करोड़ की लागत से बनने वाली चार गांवों की सड़कों का शुभारंभ

सबहेड विधायक प्रवीण डागर ने नारियल तोड़कर शुरू कराया कार्य सीएम घोषणा के तहत बन र

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Nov 2021 06:55 PM (IST) Updated:Sat, 27 Nov 2021 06:55 PM (IST)
पांच करोड़ की लागत से बनने वाली चार गांवों की सड़कों का शुभारंभ
पांच करोड़ की लागत से बनने वाली चार गांवों की सड़कों का शुभारंभ

सबहेड: विधायक प्रवीण डागर ने नारियल तोड़कर शुरू कराया कार्य, सीएम घोषणा के तहत बन रही हैं सड़कें

--

फोटो 9

संवाद सहयोगी, हथीन: विधायक प्रवीण डागर ने शनिवार को क्षेत्र के चार गांवों के लिए बनने वाले पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य का नारियल तोड़कर शुभारंभ किया। इन मार्गों के निर्माण पर सरकार पांच करोड़ पांच लाख रुपये खर्च करेगी। इनके बनने से कई गांवों के लोगों को जर्जर सड़कों से निजात मिलेगी। ये मार्ग मुख्यमंत्री मनोहर लाल की घोषणा में शामिल थे।

बता दें कि पिछले साल मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हथीन की अनाज मंडी में प्रगति रैली की थी। इस रैली का आयोजन विधायक प्रवीण डागर ने किया था। रैली में मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के छोटे मार्गों के निर्माण के लिए लगभग 15 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। इनमें नूंह पलवल रोड से रीबड तक 1.75 किमी, नूंह पलवल रोड से अकबरपुर नौटाल 3.6 किमी, आलूका से खोकिया 1.300 कीमी,आलूका से घर्रोट मार्ग शामिल है। इन चारों मार्गों के निर्माण पर सरकार पांच करोड़ पांच लाख रुपये खर्च करेगी। लोक निर्माण विभाग की तरफ से सड़कों के निर्माण के टेंडर प्रक्रिया पहले ही की जा चुकी है। शनिवार को विधायक प्रवीण डागर ने नारियल तोड़कर सड़कों के निर्माण कार्य का शुभारंभ कराया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि क्षेत्र की सभी सड़कों को सरकार की तरफ से दुरुस्त कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के शासन के दौरान हथीन क्षेत्र में विकास के कार्य बड़ी तेजी से हो रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि हथीन क्षेत्र को विकास के मामले में अन्य क्षेत्रों से पीछे नहीं रहने दिया जाएगा। इस मौके पर गांव के लोगों ने विधायक का आभार जताया तथा फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर उनका स्वागत किया। इस मौके पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता आरिफ खान, धमेंद्र , भीम सिंह, गिर्राज, महाबीर, अशोक , भीम मास्टर, उदयबीर, रविद्र कुमार, उद्यम, सही राम पूर्व पार्षद, चरन पहलवान, सीता राम, लल्लू, सतीश एडवोकेट, मुकेश डागर, लखन, देवा, धन सिंह के अलावा अन्य गांवों के गणमान्य लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी