मोबाइल और सोने की चेन लूटी

गांव के मोड़ पर बस से उतरा तो पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए और हाथ से मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 05:14 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 05:14 PM (IST)
मोबाइल और सोने की चेन लूटी
मोबाइल और सोने की चेन लूटी

जासं, पलवल: अलग-अलग स्थानों पर बाइक सवार युवक मोबाइल और सोने की चेन लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने शिकायतों के आधार पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पहले मामले में कैराका गांव निवासी बलराम ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि बीती 27 अक्टूबर की दोपहर को वह हरियाणा रोडवेज की बस से घर जा रहा था, जब गांव के मोड़ पर बस से उतरा तो पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए और हाथ से मोबाइल फोन लूटकर फरार हो गए। दूसरे मामले में श्याम नगर कालोनी निवासी विजय लक्ष्मी ने शहर थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि बीती 25 अक्टूबर को वह अपनी बेटी काव्या को स्कूल से लेकर घर आ रही थीं, जब दशहरा मैदान के पास पहुंची तो पीछे से एक बाइक पर दो युवक आए और गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए। एक युवती लापता, केस दर्ज

जासं, पलवल: कैंप थाना क्षेत्र से एक युवती लापता हो गई। पुलिस ने उसके पिता की शिकायत पर गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 21 वर्षीय बेटी गत 16 अक्टूबर को बगैर कुछ बताए घर से कहीं चली गई, जिसकी तलाश की गई, मगर उसका कुछ पता नहीं चल पाया। दो भाई जुआ खेलते गिरफ्तार

जासं, पलवल: दो युवकों को पुलिस ने जुआ खेलते गिरफ्तार किया है। दोनों सगे भाई हैं। हसनपुर थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली थी कि सोरू का नंगला गांव में दो भाई जुआ खेल रहे हैं। पुलिस ने मौके पर दबिश दी और दोनों को सरेआम जुआ खेलते गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम प्रेमचंद और कृष्ण पुत्र श्रीचंद निवासी फतेह नगर बताया। आरोपितों के कब्जे से 1,210 रुपये बरामद किया गया। बुराका गांव से बाइक चोरी

संस, हथीन: हुडीथल निवासी मनोज की गत 16 अक्टूबर को बुराका गांव से बाइक चोरी कर ली गई। मनोज बुराका किसी काम से आया था। वापस आया तो बाइक गायब मिली। पुलिस ने मनोज की शिकायत पर बाइक चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। युवक की पिटाई, तीन पर मुकदमा दर्ज

संस, हथीन: हथीन की हाउसिग बोर्ड कालोनी निवासी वरुण उपाध्यक्ष की तीन युवकों ने गत 26 अक्टूबर को पिटाई कर घायल कर दिया। पुलिस ने तीन अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी