जिले में बेकाबू कोरोना, शनिवार को आए 15 नए मामले

शनिवार को चार रोगी उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर भी पहुंच गए जिसके बाद जिले में सक्रिय मामले 64 रह गए जबकि 54 लोग ठीक हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Jun 2020 08:51 PM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:21 AM (IST)
जिले में बेकाबू कोरोना, शनिवार को आए 15 नए मामले
जिले में बेकाबू कोरोना, शनिवार को आए 15 नए मामले

जागरण संवाददाता, पलवल : शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली सैंपल रिपोर्टों में 15 नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई तथा इसके साथ ही संक्रमितों की संख्या 118 पर पहुंच गई। हालांकि शनिवार को चार रोगी उपचार के बाद ठीक होकर अपने घर भी पहुंच गए जिसके बाद जिले में सक्रिय मामले 64 रह गए जबकि 54 लोग ठीक हो चुके हैं।

कोविड-19 संक्रमण के मामलों में लगातार तीसरे दिन शनिवार पलवल के फिर आफत का समाचार लेकर आया। स्वास्थ्य विभाग को शनिवार को मिली रिपोर्टेस में 15 नए संक्रमित मामले सामने आए। शनिवार को जो नए संक्रमित मामले सामने आए उनमें तीन गांव छज्जू नगर, दो अलावलपुर चौक के समीप एक निजी अस्पताल, तीन हाउसिग बोर्ड कॉलोनी (सैक्टर-दो), एक शेखपुर, एक बसंत विहार, एक आदर्श कॉलोनी, एक सब्जी मंडी, एक कैलाश नगर कॉलोनी, एक गांव आमरू तथा एक गांव घोड़ी के रहे। शनिवार को मिले संक्रमित रोगियों में सभी की यात्रा करने से जुड़ाव है या फिर वे संक्रमित रोगियों के संपर्क में आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में अभी तक कुल 118 संक्रमित पाए गए हैं, जिनमें से 54 ठीक होकर घर जा चुके हैं। जिले में सर्विलांस पर 6825 लोग लिए गए हैं तथा उनमे से 3651 लोगों की सर्विलांस अवधि पूरी हो चुकी है। 64 संक्रमित लोग कोविड अस्पताल में उपचाराधीन है तथा 20 पलवल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती हैं। अभी तक कुल 6536 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं जिनमें से 6071 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव की आ चुकी है तथा 347 सैंपल की रिपोर्ट का अभी इंतजार है।

----

जिले में कोरोना के अब 64 मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग का प्रयास है कि इसे सामुदायिक संक्रमण की दिशा में बढ़ने से रोका जाए, इसलिए जरूरी है कि नागरिक भी सहयोग करें। लोग यात्रा से बचें तथा किसी को भी अपने आस-पास संदिग्ध मरीज की जानकारी मिले तो वे तुरंत हेल्पलाइन नंबर- 1950, 100, 108, 7027840481, 01275-240022 पर जानकारी दें।

- डॉ. ब्रह्मदीप, सिविल सर्जन

chat bot
आपका साथी