देवेंद्र डागर बने लेफ्टिनेंट, मेघा कुंडू सब लेफ्टिनेंट

जिले की ग्रामीण पृष्ठभूमि के दो बच्चों को सेना में लेफ्टिनेंट तथा सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Jun 2020 07:33 PM (IST) Updated:Mon, 15 Jun 2020 06:17 AM (IST)
देवेंद्र डागर बने लेफ्टिनेंट, मेघा कुंडू सब लेफ्टिनेंट
देवेंद्र डागर बने लेफ्टिनेंट, मेघा कुंडू सब लेफ्टिनेंट

जागरण संवाददाता, पलवल: जिले की ग्रामीण पृष्ठभूमि के दो बच्चों को सेना में लेफ्टिनेंट तथा सब लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिली है। शहर के जीवन ज्योति स्कूल में 12वीं कक्षा तक पढ़े गांव गोपीखेड़ा निवासी देवेंद्र डागर वर्ष 2011 में सेना में भर्ती हुए थे। देवेंद्र ने वर्ष 2016 में एसीसी की परीक्षा पास की तथा उनका चयन लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ। कोरोना संक्रमण के चलते उनका परिवार देवेंद्र के पद ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच पाया तथा उन्हें नियुक्ति वाले स्थान पर भेज दिया गया। देवेंद्र के पिता भी भारतीय सेना में असम राइफल्स में सेवा दे चुके हैं तथा आतंकियों के खिलाफ एक ऑपरेशन के दौरान उन्हें गोली भी लगी थी।

वहीं गांव ककराली की रहने वाली मेघा कुंडू ने नेवी के शिक्षा विभाग में 13 जून 2020 को सब लेफ्टिनेंट पद प्राप्त कर अपने परिवार के साथ पूरे गांव का नाम रोशन किया है। वेटरन्स इंडिया के जिला प्रधान ललित कुंडू ने बताया कि मेघा का पूरा परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है। मेघा कुंडू के पिता सूबेदार मेजर श्रीचंद जाट रेजीमेंट में जम्मू-कश्मीर में कार्यरत हैं तथा भाई रोहित कुंडू एनडीए में ऑफिसर की ट्रेनिग ले रहा है।

chat bot
आपका साथी