दहेज की मांग को लेकर महिला के साथ की मारपीट, घर से निकाला

कैंप थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Oct 2021 04:22 PM (IST) Updated:Fri, 22 Oct 2021 04:22 PM (IST)
दहेज की मांग को लेकर महिला के साथ की मारपीट, घर से निकाला
दहेज की मांग को लेकर महिला के साथ की मारपीट, घर से निकाला

जागरण संवाददाता, पलवल: दहेज की मांग को लेकर एक महिला को उसके पति व ससुर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। महिला ने ससुर पर छेडछाड़ का भी आरोप लगाया है। कैंप थाना पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी लगभग साढ़े सात वर्ष पूर्व मथुरा जिला निवासी एक युवक के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। मगर ससुरालजन दहेज से संतुष्ट नहीं हुए और शादी के एक महीने बाद से ही स्विफ्ट कार लाने की मांग कर प्रताड़ित करने लगे। महिला ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में ससुर ने उसके साथ छेडछाड़ की और विरोध करने पर पति व ससुर ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। गांव कारना में दो पक्षों के बीच चली गोलियां

जागरण संवाददाता, पलवल: गांव कारना में दो पक्षों ने झगड़े में एक-दूसरे पर गोलियां चलाई हैं। हालांकि किसी को गोली नहीं लगी। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर 15 नामजद आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामले में कारना गांव निवासी अनिल कुमार ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 15 अक्टूबर की रात दस बजे वह बाइक पर सवार होकर घर आ रहा था। उसी दौरान गांव निवासी देशराज, लब्बू, कृष्ण, अन्नू, जीतू, संदीप, लाला, सुमित व विरेंद्र ने उन्हें रास्ते में रोक लिया और उनपर हमला कर दिया। वह जैसे-तैसे अपनी जान बचाकर भागा तो अंधेरे में तीन गोलियां चलने की आवाज आई। दूसरे पक्ष की तरफ से देशराज ने शिकायत दर्ज कराई है कि 15 अक्टूबर की रात साढ़े दस बजे वह अपने घर पर मौजूद था। उसी दौरान फरीदाबाद के चमोली निवासी अंकित, रविद्र, प्रवीण, मंगल, अनील, योगेश उर्फ योगी ने एकत्रित होकर आए और आते ही हवा में गोली चलाई व हमला कर दिया। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने वाले लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, पलवल: महिला के शव को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर रखकर जाम लगाने वाले मामले में शहर थाना पुलिस ने 11 नामजद व दर्जनभर अन्य आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि बृहस्पतिवार को एक विवाहिता निशा के पातली गेट निवासी ससुरालजनों पर उसकी हत्या का आरोप लगा था। इससे पहले पुलिस ने मृतका द्वारा आत्महत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया था। मगर शिव विहार निवासी मायके पक्ष के लोगों का आरोप था कि निशा की ससुरालजनों ने हत्या की है। लोगों ने बृहस्पतिवार की दोपहर एक बजे हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर सरस्वती कालेज के गेट के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग-19 जाम कर दिया था। राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने को लेकर हेड कांस्टेबल दिनेश की शिकायत पर पलवल की शिव विहार कालोनी निवासी जगदीश, राजवती, रवि, ललित, राजेंद्र, सुंदर, कपिल, जीतू, होड़ल निवासी करिश्मा, सुनील, सल्लागढ़ कालोनी निवासी प्रदीप व दर्जनभर अन्य आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी