39 मरीज ठीक हुए, 34 नए मामले आए

अब 167 संक्रमित रोगी 219 की रिपोर्ट का इंतजार।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:18 AM (IST)
39 मरीज ठीक हुए, 34 नए मामले आए
39 मरीज ठीक हुए, 34 नए मामले आए

जागरण संवाददाता, पलवल : जिले में रविवार को संक्रमण के 34 नए मामले सामने आए। राहत की बात यह रही कि संक्रमित होने वालों से अधिक यानि 39 लोग ठीक होकर घर भी पहुंच गए। रविवार की सुबह व शाम को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में संक्रमण के 34 नए मामले आने के साथ जिले में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों की संख्या 1087 से बढ़कर 1121 हो गई जबकि ठीक होने वाले लोगों की संख्या 904 से बढ़कर 943 पर पहुंच गई। अब तक जिले में कुल 10 लोगों की मौत हो चुकी है तथा जिले में सक्रिय संक्रमितों की संख्या 172 से घटकर 167 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की जिला प्रवक्ता डा. सुषमा चौधरी द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन अनुसार जिले में सर्विलांस पर अब तक 21536 लोग आ चुके है, जिनमें से 10815 लोगों की सर्विलांस अवधि पूर्ण हो चुकी है तथा 10721 लोग अभी सर्विलांस पर हैं। संक्रमितों में से 25 लोग कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। अभी तक 21804 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 20464 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 210 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 10070 लोगों को साइक्लोजिकल काउंसलिग की जा चुकी है।

----

कोरोना के मामले में स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से एहतियात बरत रहा है। जिले के नागरिकों से अपील है कि जब तक जरूरी न हो तब तक घर से न निकलें। अगर कहीं पर भी भीड़ देखे तो जिम्मेदार नागरिक होने के नाते एक दूसरे को शारीरिक दूरी के प्रति जागरूक करें।

- डा. सुषमा चौधरी, प्रवक्ता स्वास्थ्य विभाग

chat bot
आपका साथी