अब 24 घंटे वैक्सीन की निगरानी कर सकेंगे स्वास्थ्य अधिकारी

जिलेभर के चिकित्सकों से लेकर विभाग के उच्च अधिकारी अब 24 घंटे वैक्सीन की निगरानी कर सकेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:34 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:34 PM (IST)
अब 24 घंटे वैक्सीन की निगरानी कर सकेंगे स्वास्थ्य अधिकारी
अब 24 घंटे वैक्सीन की निगरानी कर सकेंगे स्वास्थ्य अधिकारी

जागरण संवाददाता, पलवल: जिलेभर के चिकित्सकों से लेकर विभाग के उच्च अधिकारी अब 24 घंटे वैक्सीन की निगरानी कर सकेंगे। इसके लिए जिले के सभी 23 कोल्ड चेन प्वाइंट चिकित्सकों व अधिकारियों के मोबाइल से जुड़ेंगे। टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार के निर्देशानुसार जिले में मंगलवार को यह कार्य शुरू हुआ। इसकी शुरुआत सिविल सर्जन डा. ब्रह्मदीप ने जिला नागरिक अस्पताल से की।

नोडल अधिकारी डाक्टर योगेश मलिक ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों में 23 कोल्ड चेन प्वाइंट बनाए गए हैं। इनमें हर प्रकार की वैक्सीन को ढाई महीने तक रखा जा सकता है। अभी तक इनकी निगरानी चिकित्सक सुबह और शाम करते थे, लेकिन अब वे 24 घंटे इसकी निगरानी कर सकेंगे। यही नहीं स्थानीय चिकित्सकों, अधिकारियों के अलावा राज्य स्तर पर भी इनकी निगरानी होगी। मंगलवार से इसकी शुरुआत हो गई है। हर रोज तीन स्वास्थ्य केंद्रों को जोड़ा जाएगा। इसके लिए दो चिकित्सकों ने गुरुग्राम में ट्रेनिग ली है। इस मौके पर नवनीता जाधव यूएनडीप, वैक्सीन केल्ड चेन मैनेजर पवन समेत कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी