शिकायत के एक माह बाद भी नहीं किया बिजली तार चोरी का मामला दर्ज

मलाई गांव में 17-18 सितंबर की रात को करीब 550 मीटर बिजली के तारों का खंभों से चोर चुराकर ले गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 07:40 PM (IST)
शिकायत के एक माह बाद भी नहीं किया बिजली तार चोरी का मामला दर्ज
शिकायत के एक माह बाद भी नहीं किया बिजली तार चोरी का मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, हथीन: मलाई गांव में एक माह पहले चोरी हुए ट्यूबवेल के बिजली की तारें नहीं बदले जाने से कई किसानों के ट्यूबवेल ठप पड़े हैं। बिजली विभाग ने इन तारों की चोरी होने की सूचना उटावड थाने में लिखित में की हुई है। इसके बावजूद पुलिस की तरफ से भी कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। किसानों का कहना है कि वे बगैर बिजली के बिल अदा कर रहे हैं। रबी की फसल बुआई का समय आ चुका है। ऐसे में तारें नहीं बदले जाने से वे सिचाई नहीं कर पाएंगे।

बता दें कि मलाई गांव में 17-18 सितंबर की रात को करीब 550 मीटर बिजली के तारों का खंभों से चोर चुराकर ले गए थे। इस लाइन से जंगल में सरफराज, फारूक, वारिश व कई अन्य किसानों की ट्यूबवेल की सप्लाई जाती है। किसानों की तरफ से चोरी की गई तारों की सूचना बिजली विभाग को उसी वक्त लिखित में दे दी थी। हालांकि इस बारे में विभाग की तरफ से 21 सितंबर को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए उटावड थाने का शिकायत दे दी थी। आरोप है कि उटावड पुलिस ने शिकायत के एक माह बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं की। बता दें कि बिजली विभाग प्राथमिकी दर्ज होने के बाद नए तार लगाने की कवायद शुरू करता है। विभाग के फोरमैन राकेश कुमार का कहना है कि उन्होंने तो विभाग की तरफ से कार्रवाई के लिए लिखित में शिकायत दे दी थी, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई क्यों नहीं की इस बारे में दोबारा रिमाइंडर भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी