चौकीदारों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

समय पर वेतन न मिलने पर बृहस्पतिवार को खंड के ग्रामीण चौकीदार संघ के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:24 PM (IST)
चौकीदारों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
चौकीदारों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, हथीन : समय पर वेतन न मिलने पर बृहस्पतिवार को खंड के ग्रामीण चौकीदार संघ के कार्यकर्ताओं ने नायब तहसीलदार कुलवंत सिंह को ज्ञापन सौंपा। चौकीदारों को पिछले दो महीने से वेतन और डेढ़ साल से वर्दी भत्ता नहीं मिला है। ज्ञापन में मांग की है कि उनका वेतन महीने की सात तारीख को समय से बैंक के माध्यम से दिया जाए। क्योंकि हथीन स्थित बीडीपीओ कार्यालय में कार्यरत बृजेश नाम का आपरेटर उनसे बदतमीजी से पेश आता है।

बृजेश वेतन देने से पहले प्रत्येक महीने गांव के सरपंच और नंबरदार से रसीद पर मोहर व हस्ताक्षर करवाता है। अब आपरेटर वेतन डालने से पहले ग्राम सचिव के हस्ताक्षर की मांग कर रहा है। चौकीदारों ने मांग की है कि उन्हें समय से वेतन दिया जाए जिससे उनके परिवारों का पालन-पोषण हो सके। इस मौके पर खंड प्रधान मुस्तुफा, महेश कुमार, बिजेंद्र, राकेश, रोहतास, उद्दी, अल्लामहर, महीपाल, अयूब और पप्पू मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी