पांच महीने बाद भी पूरी नहीं अनियमितताओं की जांच

सरपंचों द्वारा विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की जांच पांच महीने बाद भी पूरी नहीं हो पाई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:42 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:42 PM (IST)
पांच महीने बाद भी पूरी नहीं अनियमितताओं की जांच
पांच महीने बाद भी पूरी नहीं अनियमितताओं की जांच

संवाद सहयोगी, हथीन: सरपंचों द्वारा विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की जांच पांच महीने बाद भी पूरी नहीं हो पाई है। ऐसे में शिकायतकर्ताओं को न्याय की आस अभी दूर ही नजर आ रही है। जिला उपायुक्त कार्यालय ने पुन: मंगलवार को एसडीएम हथीन को रिमाइंडर भेजकर 15 दिन में जांच रिपोर्ट भेजने के आदेश दिए हैं।

बता दें कि विकास कार्यों में हुई अनियमितताओं की शिकायतों पर संज्ञान लेते हुए निदेशक विकास एवं पंचायत विभाग चंडीगढ़ ने जिला उपायुक्त पलवल को एक महीने में जांच करके रिपोर्ट भेजने के लिए 22 मई को आदेश जारी किए थे। आदेशों की अनुपालना में जिला उपायुक्त नरेश नरवाल ने हथीन के एसडीएम वकील अहमद को पंद्रह दिन में जांच करके रिपोर्ट भेजने के आदेश 11 जून को दिए थे। लेकिन अभी तक शिकायतकर्ता कार्यालयों के चक्कर ही काट रहे हैं। गांव गढ़ी विनोदा निवासी महेंद्र प्रताप और पचानका निवासी मोहम्मद इशाक ने पंचायतों में हुई अनियमितताओं की शिकायत की थी। दोनों पंचायतों के विकास कार्यों की जांच रिपोर्ट आगामी दस दिन के अंदर जिला उपायुक्त पलवल को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दी जाएगी।

वकील अहमद, एसडीएम हथीन

chat bot
आपका साथी