रणजीत सिंह चौटाला 11 दिसंबर को देंगे क्षेत्र के लिए दो सब स्टेशनों की सौगात

सबहेड विधायक प्रवीण डागर ने उटावड़ में ली जनसभा को सफल बनाने के लिए बैठक फोटो 6 स

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:46 PM (IST)
रणजीत सिंह चौटाला 11 दिसंबर को देंगे क्षेत्र के लिए दो सब स्टेशनों की सौगात
रणजीत सिंह चौटाला 11 दिसंबर को देंगे क्षेत्र के लिए दो सब स्टेशनों की सौगात

सबहेड: विधायक प्रवीण डागर ने उटावड़ में ली जनसभा को सफल बनाने के लिए बैठक

फोटो 6

संवाद सहयोगी, हथीन: हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला के 11 दिसंबर को उटावड़ जन सभा की तैयारियों को लेकर विधायक प्रवीण डागर ने रविवार को उटावड़ गांव में कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से जन सभा को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। विधायक ने कहा कि आगामी 11 दिसंबर को बिजली मंत्री क्षेत्र के लिए बिजली से संबंधित दो योजनाओं की घोषणा करेंगे।

कार्यकर्ताओं की बैठक में विधायक प्रवीण डागर ने बताया कि क्षेत्र के गांव उटावड व जैंदापुर में बिजली की समस्याएं लंबे अरसे से चली आ रही हैं। इसके लिए उनकी बिजली मंत्री से बातचीत हुई थी। उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर को उटावड व विधानसभा के गांव जैंदापुर में सब स्टेशनों की सौगात मिलेगी। दोनों सब स्टेशनों के बनने से दो दर्जन से ज्यादा आसपास के गांवों के लोगों को बिजली समस्या से निजात मिलेगी। उन्होंने बताया कि दोनों सब स्टेशन बनने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। इसकी औपचारिक घोषणा खुद बिजली मंत्री करेंगे। इसके अलावा क्षेत्र की बिजली से संबंधित अन्य घोषणा भी होंगी। जिससे लोगों को सहूलियत मिलेगी। उन्होंने कार्यकर्ता से कहा कि भाजपा सरकार क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। क्षेत्र की सड़कों के लिए सरकार की तरफ 30 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई। इसके अलावा हथीन बाइपास योजना के लिए भी सरकार ने करोड़ों रुपये मंजूर किए हैं। बाइपास योजना का कार्य जल्द शुरू होने वाला है। लड़माकी माइनर के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, उम्मीद है कि जल्द ही यह योजना भी सिरे चढ़ेगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के दर्जनों स्कूलों का दर्जा बढ़ाया गया, ताकि ग्रामीण अंचल केबच्चों को बेहतर तालीम मिल सके। उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक में बताया कि हथीन, मंडकोला में विश्राम गृह का कार्य जारी है। इसके अलावा बहुत जल्द रावत पाल के गांवों के लोगों को बड़ी सौगात मिलेगी। इस मौके पर कई कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष असगर हुसैन पचानका, भाजपा मंडल अध्यक्ष राकेश गर्ग, उटावड के पूर्व सरपंच मकसूद, पूर्व सरपंच जाकिर हुसैन, सरपंच ताहिर हुसैन, इकबाल ठेकेदार, हारून खान, नवनीत राघव, सतीश डागर एडवोकेट, राजेश डागर, पहाड़ी के बुद्ध रावत के अलावा काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी