अतिक्रमण हटाने के बाद नपा ने किया तार फेंसिग का काम शुरू

फ- 3 सबहेड सड़क के किनारे आए दिन बस अड्डे पर लगा रहता था जाम ------ संवाद सहयोगी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Dec 2021 06:13 PM (IST) Updated:Thu, 09 Dec 2021 06:13 PM (IST)
अतिक्रमण हटाने के बाद नपा ने किया तार फेंसिग का काम शुरू
अतिक्रमण हटाने के बाद नपा ने किया तार फेंसिग का काम शुरू

फ- 3

सबहेड: सड़क के किनारे आए दिन बस अड्डे पर लगा रहता था जाम

------

संवाद सहयोगी, हथीन: बस अड्डे एरिया पर वर्षों से सड़क के साथ-साथ किए गए अतिक्रमण को हटाकर नगरपालिका ने तार फेंसिग का कार्य शुरू कर दिया है ताकि सड़क के साथ -साथ रहेड़ी खोमचे वाले दोबारा अतिक्रमण नहीं कर सके। तार फेंसिग कार्य होने से सड़क में आए दिन लगने वाले जाम से राहगीरों को निजात मिलेगी।

बता दें कि बस अड्डे परिसर के साथ विश्राम गृह व अस्पताल के साथ-साथ पिछले काफी वर्षों से रहेडी खोमचे वालों ने सड़क की पटरियों पर अतिक्रमण किया हुआ था। इस अतिक्रमण के कारण सड़क पर आए दिन जाम लग जाता था। जाम से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालांकि नगरपालिका कई बार यहां से अतिक्रमण करने वालों को हटा चुकी है, लेकिन कुछ दिन बाद यहां पर फिर से अतिक्रमण कर लिया जाता था। जिस कारण जाम की समस्या से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही थी। कई दिन पहले नपा की तरफ से यहां पर रहेड़ी खोमचे वालों को खदेड़ दिया गया, लेकिन यहां पर फिर से रहेड़ी खोमचे व सब्जी विक्रेता अतिक्रमण न करे, इसके लिए नपा की तरफ से सिमेंट के पोल गाड़कर कटीले तारों की फेंसिग शुरू कर दी गई। सरकारी अस्पताल परिसर के सामने विश्राम गृह के नजदीक सड़क के साथ कटीले तारे लगा दिए हैं ताकि यहां पर दोबारा अतिक्रमण न किया जाए सके। स्थानीय राहगीरों ने नपा द्वारा की गई तार फेंसिग के लिए आभार जताया है। लोगों का कहना है कि तार फेंसिग से सड़क पर अतिक्रमण नहीं होगा तथा जाम भी नहीं लगेगा।

------

यहां से अतिक्रमण हटाकर तार फेंसिग कराई गई है। ताकि यहां पर फिर से अतिक्रमण न हो सके।

-मुकेश कुमार, नपा सचिव

chat bot
आपका साथी