अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है गीता का संदेश : प्रवीण डागर

हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने कहा है कि श्रीमछ्वगवदगीता जीवन में लोगों के अंदर जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने का संदेश देती है। तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रवीण डागर ने कहा कि गीता के सार को आत्मसात करने के साथ-साथ इसका अनुसरण कर अपने जीवन में भी उतारें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 07 Dec 2019 07:51 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 06:17 AM (IST)
अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है गीता का संदेश : प्रवीण डागर
अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करता है गीता का संदेश : प्रवीण डागर

जागरण संवाददाता, पलवल : हथीन के विधायक प्रवीण डागर ने कहा है कि श्रीमद्भगवद् गीता जीवन में लोगों के अंदर जो अज्ञान रूपी अंधकार को दूर करने का संदेश देती है। तीन दिवसीय गीता जयंती महोत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे प्रवीण डागर ने कहा कि गीता के सार को आत्मसात करने के साथ-साथ इसका अनुसरण कर अपने जीवन में भी उतारें। संस्कारों को युवा पीढी में संप्रेषित करें। समाज में फैली बुराइयों को दूर करने का प्रयास करें। समाज में एक अच्छी व्यवस्था स्थापित करने का संदेश देती है। इससे पहले विधायक प्रवीण डागर ने विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों व धार्मिक संस्थाओं द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर एसडीएम हथीन ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक प्रवीण डागर को स्मृति चिन्ह भेट किया। इस अवसर पर सूचना जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की भजन मंडली ने रसिया व पटका की प्रस्तुति दी। जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा तैयार किए गए स्कूली बच्चों ने सोलो डांस, समूह नृत्य, श्रीकृष्ण महारास, कृष्ण अवतार जैसे भक्तिमय सांस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। मंच संचालन विष्णु गौड व डा. संपत सिंह ने संयुक्त रूप से किया। वहीं शुक्रवार की दर शाम को फ्ल्यूट सिस्टर्स के नाम से प्रसिद्ध देवोप्रिया व शुचिस्मिता द्वारा बांसुरी वादन की प्रस्तुति आकर्षण का केंद्र रही। वहीं नुसरत खान के ग्रुप ने श्रीकृष्ण सुदामा प्रसंग की नाट्य प्रस्तुति दी।

chat bot
आपका साथी