वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर रैंक पर चयनित हुईं पूनम चौहान

पूनम चौहान के पिता सेवानिवृत सूबेदार बाबूराम ने बताया कि वे 30 वर्ष तक देश की सेना में कार्यरत रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Dec 2019 07:16 PM (IST) Updated:Fri, 27 Dec 2019 06:15 AM (IST)
वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर रैंक पर चयनित हुईं पूनम चौहान
वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर रैंक पर चयनित हुईं पूनम चौहान

जागरण संवाददाता, पलवल : राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव औरंगाबाद की बेटी पूनम चौहान ने वायुसेना में ट्रेनिग लेने के बाद फ्लाइंग ऑफिसर का रैंक प्राप्त कर गांव व जिले का नाम रोशन किया है। पूनम के फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर चयन होने की सूचना के बाद औरंगाबाद के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। अब गांव पंचायत अफसर बिटिया के स्वागत की तैयारी कर रहे हैं तथा नव वर्ष पर गांव आगमन पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा। पूनम चौहान के पिता सेवानिवृत सूबेदार बाबूराम ने बताया कि वे 30 वर्ष तक देश की सेना में कार्यरत रहे हैं। अब बेटी पूनम ने वायुसेना में फ्लाइंग आफिसर की रैंक हासिल कर उनका सिर गर्व से और उंचा कर दिया। उन्होंने बताया कि पूनम चौहान ने एमबीए करने के बाद वायुसेना ज्वाइन की थी। वहां वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस मदोरिया की देखरेख में सफलता पूर्वक ट्रेनिग लेने के बाद उसने फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक हासिल की है। उन्होंने बताया कि बचपन से ही पूनम की इच्छा देश सेवा करने की थी। मैं जब सेना से घर छुट्टी पर आता तो वह मुझसे ड्यूटी पर अपने साथ ले जाने की जिद करती थी। पूनम की मां तुलसा देवी के अनुसार कठिन परिश्रम से उनकी बेटी ने यह मुकाम हासिल किया है। गांव के सरपंच हरदीप चौहान ने बताया कि पूनम चौहान ने बताया कि गांव आगमन पर पूनम का भव्य स्वागत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी