बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, फागिग शुरू

बता दें कि बुखार के कारण गांव में चार बचों की मौत हो चुकी है जबकि बुखार से ग्रस्त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 08:08 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 08:08 PM (IST)
बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, फागिग शुरू
बच्चों की मौत के बाद जागा स्वास्थ्य विभाग, फागिग शुरू

संस, होडल: गांव सौनहद में स्वास्थ्य विभाग ने फागिग का कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए तीन टीमें बनाकर आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों को तैनात किया है। इन कर्मचारियों को फागिग का कार्य दो दिनों के अंदर पूरा करना है। बता दें कि बुखार के कारण गांव में चार बच्चों की मौत हो चुकी है, जबकि बुखार से ग्रस्त मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। गांव में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ प्रशासन की भी बेचैनी बढ़ गई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में फैले इस बुखार के कारण उन्हें होडल, पलवल व फरीदाबाद के निजी अस्पतालों में उपचार कराना पड़ रहा है। अगर प्रशासन पहले ही इस मामले में मुस्तैदी दिखाता तो बुखार जैसी बीमारी को रोका जा सकता था। गांव में गंदगी और मच्छरों का प्रकोप व्याप्त है। प्रशासन ने अब मच्छरों के प्रकोप को रोकने के लिए फागिग कराने का कार्य शुरू किया है। वह भी बहुत धीमी गति से किया जा रहा है।

बुखार के 78 मरीज मिले

गांव में स्थापित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिनमें गांव डाडका, अंधोप, नांगल जाट, लोहिना, सोनहद और नगंला सुंदर नगर शामिल हैं। इन गांवों से एक सितंबर से 25 सितंबर तक 1,567 विभिन्न रोगों से ग्रस्त मरीज अपने उपचार के लिए पहुंचे हैं। इन मरीजों में महिला पुरुष एवं बच्चे सहित 78 मरीज मरीज बुखार से पीड़ित बताए गए हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य केंद्र द्वारा 65 बुखार मरीजों के ब्लड सैंपल लिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी ग्रामीणों को अपने घरों के आसपास सफाई रखने एवं बुखार के लक्षण आने पर तुरंत अस्पताल में परामर्श लेकर दवाई लेने की सलाह दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी