डेंगू के मामले हुए 16, बेड फुल, दर-दर भटकर रहे मरीज

बीते दो सप्ताह में बुखार के रिकार्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे हैं। बुखार के बाद मरीजों की अचानक प्लेटलेट्स कम हो रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:55 PM (IST)
डेंगू के मामले हुए 16, बेड फुल, दर-दर भटकर रहे मरीज
डेंगू के मामले हुए 16, बेड फुल, दर-दर भटकर रहे मरीज

जागरण संवाददाता, पलवल: जिले में बुखार और डेंगू के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते दो माह में अब तक 41 मरीजों की मौत रहस्यमय बुखार के कारण हो चुकी है। साथ ही जिले में अभी तक डेंगू के 16 मामले सामने आ चुके हैं। बीते दो सप्ताह में बुखार के रिकार्ड तोड़ मरीज सामने आ रहे हैं। बुखार के बाद मरीजों की अचानक प्लेटलेट्स कम हो रही हैं। इन सब के बीच अब जिले के अस्पतालों में अब बेड की कमी पड़ने लगी है। डेंगू के मामलों में हुआ इजाफा

जिले में बीते कुछ दिनों में ही डेंगू के पांच नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद जिले में डेंगू के मामलों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। शमशाबाद, फ्रेंड्स कालोनी, शिव कालोनी में एक-एक नए मामले डेंगू के सामने आए हैं। वहीं इस्लामाबाद में डेंगू के दो नए मामले सामने आए हैं। प्राइवेट अस्पताल मे काम पड़ने लगे बेड

प्राइवेट अस्पतालों में मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अब बेड की भी कमी पड़ने लगी है। बीते एक सप्ताह से अचानक बुखार से पीड़ित मरीजों के संख्या में भारी इजाफा हुआ है। साथ ही प्राइवेट अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में चार गुना तक बढ़ गई है। वहीं एक निजी लैब संचालक के मुताबिक उनकी लैब पर प्लेटलेट्स की मांग को लेकर रोजाना 15 से 20 मरीज आ रहे हैं। मगर सात से आठ लोगों को ही प्लेटलेट्स मिल पा रही हैं। डेंगू 12 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। चार का उपचार चल रहा है। प्लेटलेट्स की कमी न हो इसके लिए भी स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ है, जो भी मरीज जिला नागरिक अस्पताल पहुंचता है उसे प्लेटलेट्स दिलवाई जाती हैं।

- डा. ब्रह्मदीप सिंह, सीएमओ, नागरिक अस्पताल

chat bot
आपका साथी