बढ़ रहा बुखार का प्रकोप, अचानक प्लेटलेट्स हो रही कम

वायरल बुखार के बढ़ते प्रकोप और जिले में डेंगू के छह व मलेरिया के तीन मामले आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 01 Oct 2021 07:34 PM (IST) Updated:Fri, 01 Oct 2021 07:34 PM (IST)
बढ़ रहा बुखार का प्रकोप, अचानक प्लेटलेट्स हो रही कम
बढ़ रहा बुखार का प्रकोप, अचानक प्लेटलेट्स हो रही कम

जागरण संवाददाता, पलवल: जिले में कोरोना का कहर पूरी तरह से थम चुका है। लंबे समय से कोरोना के मामले शून्य हैं। मगर दूसरी तरफ जिले में वायरल बुखार का प्रकोप चरम पर है। इसके मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ रही है। डेंगू व मलेरिया के मामले भी सामने आ रहे हैं। वायरल बुखार के बढ़ते प्रकोप और जिले में डेंगू के छह व मलेरिया के तीन मामले आने के बाद प्रशासन भी अलर्ट पर है। जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार ने संबंधित विभागों की बैठक कर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए आदेश जारी किए हैं।

जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वायरल बुखार, डेंगू और मलेरिया की रोकथाम के लिए 150 टीमें घर-घर जाकर कार्य कर रही हैं। 300 लोगों की यह टीमें जिले के एक लाख 20 हजार लोगों की स्लाइड तैयार कर चुकी हैं और 400 लोगों के एलिजा टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं पांच हजार घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस दिए गए हैं। प्लेटलेट्स कम होना बढ़ा रहा मरीजों की चिता

जिला नागरिक अस्पताल में रोजाना करीब 450 मरीज और निजी अस्पतालों में 900 से अधिक मरीज वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, उल्टी और दस्त से ग्रसित आ रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल की ओपीडी पर लंबी-लंबी लाइनें बुखार और अन्य मौसमी बीमारियों के बढ़ते प्रकोप की गवाही दे रही हैं। वहीं जिले में बुखार आने के बाद प्लेटलेट्स भी तेजी से कम हो रही हैं। जिला नागरिक अस्पताल के चिकित्सक पंकज खंडेलवाल के मुताबिक बुखार में भी प्लेटलेट्स कम हो जाती हैं, जरूरी नहीं कि वह डेंगू हो। जिला उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बैठक में दिए अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश

जिला में बढ़ते वायरल बुखार और डेंगू के मामलों को देखते हुए उपायुक्त कृष्ण कुमार ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला उपायुक्त को मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जलभराव वाले स्थानों की एक सूची जिला उपायुक्त को सौंपी और फागिग करवाने का भी अनुरोध किया। बैठक में लिए गए निर्णय

औद्योगिक क्षेत्र- जिले में बड़ी संख्या में बुखार से पीड़ित मरीज कंपनियों में काम करने वाले आ रहे हैं। इसलिए कंपनी मालिकों को पत्र भेजकर दिए साफ-सफाई और पानी जमा ना रखने के आदेश।

पंचायत विभाग- जिला उपायुक्त बीडीपीओ को आदेश दिए हैं कि वे जिले के सभी गांवों में फागिग, दवाई का छिड़काव व नालियों में तेल डलवाना सुनिश्चित करें।

शिक्षा क्षेत्र- जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूलों में बच्चों को घरों, स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सफाई रखने, पूरी बाजू के कपड़े पहनने व साबुन से हाथ धोने के लिए प्रार्थना सभा में शपथ दिलाई जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग- स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला उपायुक्त को लिखित में जिले में 90 स्थानों की सूची दी गई है, जहां पानी भरने से मच्छर पैदा होते हैं। इन स्थानों से पानी निकलवाया जाएगा। डेंगू के मामलों में हुई बढ़ोतरी

पलवल शहर में डेंगू के दो नए मामले सामने आए हैं। एक मामला राम नगर और एक मामला आदर्श कालोनी में सामने आया है। राम नगर के 40 वर्षीय व्यक्ति और आदर्श कालोनी के 53 वर्षीय व्यक्ति में डेंगू की पुष्टि हुई है। इसके बाद जिले में डेंगू के कुल मामलों की संख्या छह हो गई है।

chat bot
आपका साथी