अटोहां में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन

गांव अटोहा में सल्फर मिल्स लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:11 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
अटोहां में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन
अटोहां में हुआ किसान संगोष्ठी का आयोजन

जासं, पलवल : गांव अटोहा में सल्फर मिल्स लिमिटेड द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में किसानों को कृषि सलाहकार राजेंद्र कुमार ने गेहूं की फसल के लिए जिक, सल्फर एवं बोरोन की आवश्यकता एवं महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया इन पोषक तत्वों को डालने से पैदावार एवं फसल की गुणवत्ता में बढ़ोतरी होती है। क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र मोहन मिश्रा व मुकेश कुमार ने किसानों को सल्फर फर्टिस खाद तथा टेक्नो जिक के बारे में अवगत कराया। किसानों से कहा गया कि वे अपने खेत की मिट्टी-पानी की जांच सरकारी लैब में जरूर कराएं। इस मौके पर किसानों से पराली न जलाने का भी अनुरोध किया गया। बताया गया कि पराली जलाने से खेत के जैविक पदार्थ एवं महत्वपूर्ण तत्व नष्ट हो जाते हैं इसलिए पराली को खेत में ही मिला कर जैविक खाद के तौर पर इस्तेमाल करें। इस मौके पर मुख्य रूप से मास्टर गजराज, हरि सिंह नंबरदार, हुकम सिंह, कुंवरपाल, लखमी सरपंच मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी