डेंगू के मामले हुए ग्यारह, बुखार का प्रकोप जारी

मगर पिछले डेढ़ महीने में संख्या में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Oct 2021 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 07 Oct 2021 07:27 PM (IST)
डेंगू के मामले हुए ग्यारह, बुखार का प्रकोप जारी
डेंगू के मामले हुए ग्यारह, बुखार का प्रकोप जारी

जागरण संवाददाता, पलवल: जिले में बुखार लोगों को तेजी से जकड़ रहा है। जिले में बुखार से तीन दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं। इनमें सबसे अधिक संख्या बच्चों की है। अभी हाल ही में शहर के दुकड़िया मोहल्ले और शेखपुरा मोहल्ले में बच्चों की जान बुखार के कारण जा चुकी है। बुखार के साथ-साथ जुकाम, खांसी, उल्टी और दस्त से ग्रसित मरीज भी 18 वर्ष से कम के आ रहे हैं। जिला नागरिक अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ डाक्टर वासुदेव के मुताबिक पहले बुखार से पीड़ित बच्चों की संख्या बहुत कम थी। मगर पिछले डेढ़ महीने में संख्या में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। सरकारी अस्पताल की ओपीडी में आने वाले 80 प्रतिशत से अधिक बच्चे बुखार से ग्रसित हैं।

डेंगू के मामलों में हुई बढ़ोतरी

जिले में डेंगू के तीन नए मामले सामने आए हैं, जो बढ़कर 11 हो गए हैं। शहर के सांवल विहार की एक छह वर्षीय बच्ची, हुडा सेक्टर-दो के 35 वर्षीय युवक और नीमतला मोहल्ला की 15 वर्षीय किशोरी में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं जिले में मलेरिया के अभी तक तीन मामले सामने आए हैं। ओपीडी में बीमारियों से ग्रसित बच्चों की संख्या दोगुनी हुई

जिला नागरिक अस्पताल में दाखिल बच्चों की संख्या में भारी इजाफा देखा जा रहा है। पिछले डेढ़ महीने में बुखार, खांसी, जुकाम और दस्त से पीड़ित बच्चों की संख्या दोगुनी हो गई है। पहले जहां 60 से 70 बच्चे प्रतिदिन जिला नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे थे। अब इनकी संख्या 130 से 150 तक जा पहुंची है। कई बच्चों को अस्पताल में दाखिल भी करना पड़ रहा है। प्राइवेट अस्पतालों में बेड होने लगे फुल

जिले में बुखार के बढ़ते प्रकोप का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि इस वक्त प्राइवेट अस्पतालों में मौजूद बेड भी कम पड़ने लगे हैं। प्राइवेट अस्पताल चलाने वाले डाक्टर पुष्पेंद्र के मुताबिक इस वक्त उनके अस्पताल में 90 प्रतिशत तक बेड भर गए हैं। ऐसा बुखार से पीड़ित मरीजों की बढ़ती संख्या के कारण हो रहा है।

chat bot
आपका साथी