कुएं में मिला 10 दिन से लापता युवक का शव

खंड के गांव कारना से 10 दिन पूर्व लापता हुए 21 वर्षीय प्रवीण का शव करना-ककराली रोड पर एक खेत में बने कुएं से बरामद हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Nov 2020 06:45 PM (IST) Updated:Wed, 25 Nov 2020 06:45 PM (IST)
कुएं में मिला 10 दिन से लापता युवक का शव
कुएं में मिला 10 दिन से लापता युवक का शव

जागरण संवाददाता, पलवल : खंड के गांव कारना से 10 दिन पूर्व लापता हुए 21 वर्षीय प्रवीण का शव करना-ककराली रोड पर एक खेत में बने कुएं से बरामद हुआ। प्रवीण 15 नवंबर को घर से लापता हो गया था। 17 नवंबर को उनके भाई की शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया था। प्रवीण के सिर में गहरा जख्म है तथा शव बहुत ही गली-सड़ी अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही परिजन व पुलिस मौके पर पहुंच गए तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। शहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव कारना से ककराली की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते पर स्थित कुएं में किसी व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को ग्रामीणों की मदद से कुएं से बाहर निकाला गया। शव की शिनाख्त गांव कारना निवासी प्रवीण के रूप में हुई। कुएं में शव मिलने का समाचार सामने आने से गांव के सैकड़ों लोग मौके पर पहुंच गए। शव मिलने के बाद मृतक के स्वजनों ने पुलिस को दिए बयान में हत्या का संदेह जताया है। शहर थाने में मृतक के भाई के बयान पर 17 नवंबर को गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया गया था। पुलिस तलाश कर ही रही थी कि अब शव मिल गया। शव को कई जगह से कीड़ों में काट रखा है तथा काफी गली-सड़ी अवस्था में मिला। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारण का पता चल पाएगा तथा उसी के आधार पर पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

- यशपाल खटाना, डीएसपी पलवल

chat bot
आपका साथी