गांजा तस्कर व हवलदार को भेजा न्यायिक हिरासत में

संवाद सहयोगी हथीन नूंह सिटी थाने में तैनात हवलदार भगत सिंह उर्फ गोलू व गांजा तस्कर खजान क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:06 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:06 PM (IST)
गांजा तस्कर व हवलदार को भेजा न्यायिक हिरासत में
गांजा तस्कर व हवलदार को भेजा न्यायिक हिरासत में

संवाद सहयोगी, हथीन: नूंह सिटी थाने में तैनात हवलदार भगत सिंह उर्फ गोलू व गांजा तस्कर खजान को रिमांड के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बता दें कि वाहन चोरी निरोधक दस्ता की टीम ने बृहस्पतिवार को खजान सिंह निवासी मीरपुर कारोली अपने एक साथी के साथ कलसाड़ा गांव में मन्नू नामक गांजा तस्कर से तीन किलो गांजा खरीदकर मोटर साइकिल पर गांव से जा रहा था। मोटरसाइकिल पर गांजा ले जाते समय कलसाड़ा के रहने वाले भगत सिंह उर्फ गोलू ने खजान सिंह को गांजा समेत पकड़ लिया था। भगत सिंह कलसाड़ा गांव का रहने वाला है हरियाणा पुलिस में हवलदार के पद पर नूंह के सिटी थाने में तैनात है। आरोप है कि भगत सिंह ने खजान सिंह को छोड़ने की एवज में खजान के स्वजनों से दो लाख रुपये उसे छोड़ने की एवज में मांगे। खजान के चाचा के लड़के हरीश कुमार ने खजान के कहने पर 25 हजार रुपये की राशि पे फोन के माध्यम से उसके खाते में डाल दी। इस राशि में 19 हजार रुपये हवलदार भगत सिंह ने लेकर अपने किसी साथी को दे दिए थे। पुलिस ने इस मामले में हरीश के बयान पर हवलदार में गांजा तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था। रिमांड के दौरान हवलदार भगत सिंह से पुलिस ने 19,000 रूपये बरामद किए हैं। शनिवार को दोनों आरोपियों को अदालत में रिमांड के बाद पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी