ढाई लाख रुपये की अफीम और सुल्फा के साथ दो काबू

पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने नशा तस्करी का नेटवर्क तोड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:07 AM (IST)
ढाई लाख रुपये की अफीम और सुल्फा के साथ दो काबू
ढाई लाख रुपये की अफीम और सुल्फा के साथ दो काबू

जासं, पलवल: पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने नशा तस्करी का नेटवर्क तोड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की है। करीब ढाई लाख रुपये की अफीम और सुल्फा के साथ कार सवार दो आरोपितों को काबू किया है। आरोपितों की पहचान जितेंद्र उर्फ जीतू निवासी गांव बहीन व राजेंद्र उर्फ राजू निवासी गांव औरंगाबाद के रूप मे हुई है। दोनों से एक किलो 15 ग्राम अफीम व 85 ग्राम सुल्फा बरामद हुआ है। कैंप थाना पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

डिटेक्टिव टीम इंचार्ज निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि 21 अक्टूबर को सूचना मिली कि दो शख्स अल्टो कार में हरिद्वार से केजीपी मार्ग होते हुए पलवल की तरफ आ रहे हैं। उनके पास मादक पदार्थ हैं। यह सूचना मिलते ही एसआई अभयपाल के नेतृत्व में टीम गठित कर केजीपी मार्ग पर असावटा टोल टैक्स से पहले ही नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक अल्टो कार आती दिखाई दी, जिसे काबू कर दोनों शख्स को हिरासत में लिया गया। जब पुलिस ने दोनों की तलाशी ली तो उनके पास से अफीम और सुल्फा मिला, जिसकी कीमत लगभग ढाई लाख रुपये है।

chat bot
आपका साथी