कोरोना से बचाव के लिए शहर में निकाली जागरूकता रैली

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा श्रीओम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 04:46 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 04:46 PM (IST)
कोरोना से बचाव के लिए शहर में निकाली जागरूकता रैली
कोरोना से बचाव के लिए शहर में निकाली जागरूकता रैली

संवाद सहयोगी, होडल: भारत स्काउट्स एंड गाइड्स तथा श्रीओम फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में विभिन्न सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर एसडीएम संदीप अग्रवाल, एचसीएच अधिकारी अमित कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी यशपाल गर्ग, विष्णु गौड़, भगवान सिंह सौरोत आदि द्वारा रैली का झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया।

रैली राजीव गांधी चौक होते हुए जगजीवनराम चौक पहुंची। इस अवसर पर विजयपाल, धीरज जटवानी, अखंड भारत संस्कार सभा के अध्यक्ष बृजेश शर्मा, मधुसूदन भारद्वाज, ज्ञानचंद सौरोत, रीना शर्मा, गीता देवी, दुर्गा प्रसाद, कमल सिंह, प्रताप सिंह, लक्ष्मण शर्मा, महेश गौड़ आदि मौजूद रहे। रैली का समापन श्री वैश्य अग्रवाल भवन पर किया गया। रैली के दौरान छात्रों ने बगैर मास्क को टोकेंगे, कोरोना को रोकेंगे, जब तक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं जैसे स्लोगन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।

इस अवसर पर एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि लोगों को कोरोना संक्रमण को सहज में नहीं लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि उक्त बीमारी की जब तक कोई दवाई नहीं बनती है, तब तक हमें किसी भी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी