शिकायतकर्ता से की हाथा-पाई

सरपंच इमराना परवीन ने हाथापाई के आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि पूर्व में भी शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप बे-बुनियाद और झूठे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 06:11 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 06:11 PM (IST)
शिकायतकर्ता से की हाथा-पाई
शिकायतकर्ता से की हाथा-पाई

संस, हथीन: गांव बुराका निवासी मुफीद ने हथीन पुलिस चौकी में दी शिकायत में कहा है कि गांव के विकास कार्यों में बरती गई अनियमितताओं की शिकायत एसडीएम को की थी। शिकायत की सुनवाई के लिए बुधवार को दोनों पक्षों को एसडीएम वकील अहमद ने बुलाया हुआ था। लेकिन एसडीएम विभागीय काम से चंडीगढ़ जाने की वजह से सुनवाई के लिए 15 जुलाई निश्चित कर दी। शिकायत के अनुसार सरपंच के परिजनों जुबेर, आरिफ, तारीफ, शमशेर, शमशाद, इरफान ने शिकायत वापस लेने का दवाब बनाते हुए उसके साथ हाथा-पाई की। सरपंच इमराना परवीन ने हाथापाई के आरोपों को गलत करार देते हुए कहा कि पूर्व में भी शिकायतकर्ता द्वारा लगाए गए आरोप बे-बुनियाद और झूठे हैं।

chat bot
आपका साथी