ककराली व जनौली में रोपे छाया व फलदार पौधे

मुकेश तेवतिया ने लोग को पेड़ों के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि पेड़ों से ही धरती पर जीवन संभव है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Aug 2020 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 05:05 PM (IST)
ककराली व जनौली में रोपे छाया व फलदार पौधे
ककराली व जनौली में रोपे छाया व फलदार पौधे

जागरण संवाददाता, पलवल: सोमवार को विराट हिदुस्तान संगम की जिला इकाई के द्वारा गांव ककराली व जनौली में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पीपल, बरगद, नीम, गुड़हल, अमरूद और आंवला जैसे कई छाया व फलदार पौधे रोपे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष जयसिंह गुलिया ने की और मुख्य अतिथि वीएचएस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मुकेश तेवतिया रहे। मुकेश तेवतिया ने लोग को पेड़ों के लाभ के बारे में बताते हुए कहा कि पेड़ों से ही धरती पर जीवन संभव है। पेड़ों के कारण ही प्रकृति का संतुलन बना हुआ है।

उन्होंने कहा की अपने बच्चों की भांति ही नए पौधे की परवरिश करें, जिससे आने वाली नस्ल को एक स्वच्छ वातावरण मिल सके। मौके पर विराट हिदुस्तान संगम के जिलाध्यक्ष जयसिंह ने बताया कि संगठन के निरंतर प्रयासों से पांच वर्षों में तीन हजार पौधे जिले में भिन्न-भिन्न स्थानों पर लगाए जा चुके हैं। इस अवसर पर जिला महामंत्री महेश युवा, सतबीर, संदीप, जस्सी, धर्मेंद्र, सुनील, रामबीर फौजी, नरेश व बलदेव, हरेंद्र डागर, युवराज आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी