वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हेड कांस्टेबल जितेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि सात नवंबर की रात को वह गश्त पर मौजूद थे।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 05:09 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 05:09 PM (IST)
वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत
वाहन की टक्कर से बुजुर्ग की मौत

जासं, पलवल: अटोहां गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन की चपेट में आने से एक बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। व्यक्ति की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। हेड कांस्टेबल जितेंद्र ने शिकायत दर्ज कराई है कि सात नवंबर की रात को वह गश्त पर मौजूद थे। उसी दौरान रात करीब नौ बजे अटोहां चौक के पास 60 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उस व्यक्ति की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम व पहचान के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। लोन देने के नाम पर उड़ाए 45 हजार

जासं, पलवल: एक व्यक्ति को लोन देने का झांसा देकर 45 हजार की ठगी कर ली गई। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शमशाबाद निवासी नवनीत शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि चार फरवरी को उसके पास फोन आया और कहा कि यदि आपको लोन लेना है तो एक फार्म भर दो। उसने आनलाइन फार्म में अपनी बैंक डिटेल भर दी। उसे एक ओटीपी आया, जिसको उसने फोन करने वाले व्यक्ति को बता दिया। कुछ देर बाद उसके खाते से 45 हजार रुपये निकल गए। स्कूली छात्रा के साथ छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज

जासं, पलवल: स्कूल आते-जाते समय छात्रा के साथ छेड़छाड़ की गई और विरोध करने पर जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर जान से मारने की धमकी दी गई। मामले में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी 16 वर्षीय बेटी 11वीं कक्षा में पढ़ती है। पिछले कुछ दिनों से गोरिल्ला मोहल्ला निवासी संदीप उसकी बेटी के साथ रास्ते में आते-जाते समय छेड़छाड़ करता है। उसकी बेटी ने संदीप को विरोध किया तो उसने जातिसूचक शब्दों से अपमानित कर परिवार को जान से मारने की धमकी दी। महिला थाना पुलिस ने छात्रा की मां की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दहेज की मांग पूरी नहीं हुई तो दिया तीन तलाक

जागरण संवाददाता, पलवल: शादी में दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अलग-अलग स्थानों पर दो विवाहिताओं को तीन तलाक दे दिया गया। पुलिस ने महिलाओं की शिकायतों के आधार पर 12 नामजद आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पहले मामले में घुड़ावली गांव निवासी जैदा ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी शादी नूंह जिले के परखेड़ी निवासी खालिद के साथ हुई थी। शादी में मायके पक्ष ने हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। मगर ससुराल पक्ष के लोग अधिक दहेज लाने के लिए उसे प्रताड़ित करने लगे और असमर्थता जताने पर उसे ससुराल पक्ष से हमीजा, खालिद, जाफर, शाद, कादीर, बीनामीन, फतूनी, नूसरत और शाहुनी ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और पति ने तीन बार बोलकर तलाक दे दिया।

दूसरे मामले में कुकरचाटी गांव निवासी शाहरुणा ने हथीन थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि दहेज के चलते उसे ससुराल पक्ष के चिरवाली (तावडू) निवासी पति जाबिद व सास मैनी ने घर से निकाल दिया और पति ने तीन बार बोलकर तलाक दे दिया।

chat bot
आपका साथी