एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 60 हजार

बातों में फंसाकर धोखाधड़ी से कार्ड बदल लिया जब घर पहुंचा और फोन देखा तो बीस हजार रुपये निकालने का मैसेज आया था।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Nov 2021 05:53 PM (IST) Updated:Wed, 03 Nov 2021 05:53 PM (IST)
एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 60 हजार
एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 60 हजार

जासं, पलवल: रेलवे रोड स्थित लगे एटीएम से रुपये निकाल रहे अध्यापक का कार्ड बदल लिया गया और 60 हजार रुपये नकद निकाल लिया। कैंप थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस्लामाबाद कालोनी निवासी सुरेश ने शिकायत दर्ज कराई है वह सरकारी स्कूल में अध्यापक हैं। वह गत नौ अक्टूबर को अपनी पत्नी के साथ बाजार में सामान लेने आए थे। रेलवे रोड स्थित एटीएम से दस हजार रुपये निकाले। उसी दौरान वहां पर तीन युवक आए और बातों में फंसाकर धोखाधड़ी से कार्ड बदल लिया, जब घर पहुंचा और फोन देखा तो बीस हजार रुपये निकालने का मैसेज आया था। उसके बाद पांच मैसेज दस-दस हजार के व दो मैसेज पांच-पांच हजार रुपये निकलने के आए। वाहन की टक्कर से व्यक्ति की मौत

जासं, पलवल: गदपुरी टोल प्लाजा के नजदीक वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने टोल प्लाजा पर कार्यरत सिक्योरिटी गार्ड की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पलवल निवासी हुकम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि दो नवंबर को वह टोल प्लाजा पर अपनी ड्यूटी पर मौजूद था। इसी दौरान उसने देखा की तेज रफ्तार वाहन ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी और टक्कर लगने से व्यक्ति की मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पहचान व पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। बाइक चोरी करते चोर को पकड़ा

जासं, पलवल: जिला कोर्ट परिसर की पार्किग से बाइक चोरी कर रहे चोर को रंगे हाथों पकड़ लिया गया। कैंप थाना पुलिस ने नामजद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भमरोला गांव निवासी राजबीर सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि वह जिला कोर्ट परिसर की पार्किग में बतौर गार्ड कार्यरत है। दो नवंबर को दोपहर तीन बजे उसने पार्किंग में देखा कि एक युवक संदिग्ध हालात में एक बाइक पर बैठकर चोरी करने की नियत से लाक को तोड़ रहा था। वह उस युवक के पास पहुंचा तो वह भागने लगा। राजबीर ने वहां पर मौजूद एक युवक की मदद से उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम राकेश निवासी फाटनगर (हसनपुर) बताया है।

chat bot
आपका साथी