मारपीट के मामलों में 17 नामजद, मुकदमे दर्ज

शहर की भगतजी कालोनी निवासी नेम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 26 सितंबर को उसने कुछ कूड़ा घर के बाहर डाल दिया था जिसमें कुत्ते मुंह मार रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 06:09 PM (IST)
मारपीट के मामलों में 17 नामजद, मुकदमे दर्ज
मारपीट के मामलों में 17 नामजद, मुकदमे दर्ज

जागरण संवाददाता, पलवल: अलग-अलग स्थानों पर तीन मामलों में मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पहला मामला

शहर की भगतजी कालोनी निवासी नेम सिंह ने शिकायत दर्ज कराई है कि 26 सितंबर को उसने कुछ कूड़ा घर के बाहर डाल दिया था, जिसमें कुत्ते मुंह मार रहे थे। इसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाली बादामी पत्नी राम सिंह, नरेंद्र, शिशपाल, ओमवती, सोनू, देवा व विजय ने मिलकर पीड़ित व उसके परिवार पर लाठी-डंडों व लोहे की रोड से हमला कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। दूसरा मामला

राजूपुर खादर गांव स्थित राधा कृष्ण मंदिर के मंहत दीनदयाल दास ने शिकायत दर्ज कराई है कि 11 अक्टूबर को मंदिर पर रामायण का अखंड पाठ चल रहा था। सतबीर नंबरदार, ओम, तुलसी व अन्य भक्तजन पाठ कर रहे थे। उसी दौरान गांव निवासी प्रकाश व शीशपाल आए। प्रकाश के हाथ में बंदूक थी और आते ही कहा कि ये पाठ बंद करो। मंहत ने कारण पूछा तो आरोपितों ने सतबीर पर बंदूक तान दी और मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। तीसरा मामला

लुलवाड़ी गांव निवासी प्रीति पत्नी मनोज ने चांदहट थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि बीती पांच अक्टूबर की सुबह वह अपने देवर सुनील के साथ घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकली थी। उसी दौरान रास्ते में गांव निवासी रवि, राहुल, धर्मेंद्र, राहुल की पत्नी बबीता, बती, रवि की पत्नी गीता, राहुल का साला धर्मेंद्र व साली मीणा निवासी सुजवाड़ी गांव (यूपी) ने मिलकर लाठी-डंडों व लोहे के सरिया से हमला कर दिया। शोर सुनकर उसका पति मनोज मौके पर आ गया तो आरोपितों ने उस पर भी हमला कर दिया।

chat bot
आपका साथी