जयपुर में सड़क हादसा, नूंह के दो युवकों की मौत

मंगलवार सुबह करीब तीन बजे जयपुर में जयपुर से अजमेर हाईवे पर ट्राला व कैंटर में हुई टक्कर में नूंह जिला निवासी कैंटर चालक व सह चालक की मौत हो गई। चालक गांव खेड़ला का रहने वाला था जबकि सह चालक फिरोजपुर झिरका शहर के वार्ड 15 निवासी का रहने वाला था। उनकी मौत की खबर सुन स्वजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Jul 2020 05:21 PM (IST) Updated:Wed, 15 Jul 2020 06:13 AM (IST)
जयपुर में सड़क हादसा, 
नूंह के दो युवकों की मौत
जयपुर में सड़क हादसा, नूंह के दो युवकों की मौत

संवाद सहयोगी, फिरोजपुर झिरका (नूंह): मंगलवार सुबह करीब तीन बजे जयपुर में जयपुर से अजमेर हाईवे पर ट्राला और कैंटर में हुई टक्कर में नूंह जिला निवासी कैंटर चालक एवं सह चालक की मौत हो गई। चालक गांव खेड़ला का रहने वाला था जबकि सह चालक फिरोजपुर झिरका शहर के वार्ड 15 निवासी का रहने वाला था। उनकी मौत की खबर सुन स्वजन घटनास्थल की ओर रवाना हो गए। खेड़ला गांव सहाबुदीन और सहचालक आकिल सोमवार को ट्राला लेकर गुजरात रवाना हुए थे। ट्राला जैसे जयपुर-अजमेर हाईवे पर जयपुर पार कर चंद्रबाजी टीएससी पुलिया के नजदीक पहुंचा। आगे चल रहे टैंकर चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। ट्राला चला रहे सहाबुदीन ने ब्रेक तो मारे पर दोनों वाहनों की दूरी कम होने के चलते ट्राला पीछे से टैंकर में टकरा गया। चालक केबिन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक सहाबुदीन तक उसके बगल में बैठे आकिल की मौके पर ही मौत हो गई। जयपुर पुलिस ने दोनों के लाइसेंस से पता की पहचान कर नूंह पुलिस के जरिए हादसे की जानकारी उनके स्वजनों को दी गई।

chat bot
आपका साथी