मेवात मॉडल स्कूलों से सबक लें सरकारी विद्यालय

मेवात विकास अभिकरण द्वारा संचालित खेलकूद प्रतियोगिता में चार खेलों का आयोजन का समापन अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने बृहस्पतिवार को मेवात मॉडल स्कूल नगीना में किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के मामले में मेवात मॉडल स्कूलों के सरकारी स्कूलों को सबक लेने की आवश्यकता है

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Dec 2019 07:20 PM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:13 AM (IST)
मेवात मॉडल स्कूलों से सबक लें सरकारी विद्यालय
मेवात मॉडल स्कूलों से सबक लें सरकारी विद्यालय

संवाद सहयोगी, नगीना:

मेवात विकास अभिकरण द्वारा संचालित खेलकूद प्रतियोगिता में चार खेलों का आयोजन का समापन अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने बृहस्पतिवार को मेवात मॉडल स्कूल नगीना में किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि गुणात्मक शिक्षा के मामले में मेवात मॉडल स्कूलों के सरकारी स्कूलों को सबक लेने की आवश्यकता है हालांकि पिछले कुछ महीनों और सालों में सरकारी स्कूलों की शिक्षा और सहूलियत में आमूलचूल परिवर्तन आया है। मेवात मॉडल स्कूलों की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यहां के बच्चे जिस प्रकार सीबीएसई में स्थान पाते हैं। उसी प्रकार खेलों में भी बेहतर प्रतिनिधित्व दिखा पा रहे हैं। इस दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को प्रशंसा पत्र और पदक तथा शील्ड देकर सम्मानित किया। खेलों में प्रथम रही सारमीना और अलीजान को विशेष तौर पर पुरस्कृत किया। साथ ही अन्य खिलाड़ियों का हौंसला अफजाई किया। मेवात मॉडल स्कूल के प्राचार्य डॉ. चंद्रमोहन झा ने कहा कि दो दिनों तक खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल का आयोजन किया है। इस मौके पर प्राचार्य रविद्र जैन और फिरोजपुर झिरका के प्राचार्य सहित के स्कूलों के प्राचार्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी