विधायक से मुलाकात कर जताई नाराजगी

- पत्र लिख वोकेशनल टीचर्स ने विधायक से मांग पूरी कराने की लगाई गुहार। फोटो-) 05 एमडब्ल्य

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:20 PM (IST)
विधायक से मुलाकात कर जताई नाराजगी
विधायक से मुलाकात कर जताई नाराजगी

- पत्र लिख वोकेशनल टीचर्स ने विधायक से मांग पूरी कराने की लगाई गुहार।

फोटो-) 05 एमडब्ल्यूटी, 03

विधायक को पत्र सौंपते वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी। सौ. स्वयं,

संवाद सहयोगी,तावडू : रविवार को वोकेशनल टीचर एसोसिएशन हरियाणा के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र लडान की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने स्थानीय विधायक कुंवर संजय सिंह से मुलाकात की। इस दौरान वोकेशनल टीचर ने पत्र लिख विधायक से उनकी मांगे पूरी कराने की गुहार लगाई। टीचर्स की मांगों को लेकर विधायक ने भी उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष मजबूती से रखने का आश्वासन दिया।

वोकेशनल टीचर एसोसिएशन हरियाणा मेवात के प्रधान भूपेंद्र सिंह लड़ान ने बताया कि प्रदेश के वोकेशनल टीचर अपनी मांगों को लेकर 25 अक्टूबर 2021 से पंचकूला के सेक्टर 5 में धरने पर बैठे हुए हैं। वोकेशनल टीचर अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर लगातार आंदोलन कर रहे हैं। रविवार को आंदोलन का 42 वां दिन है। उनकी मांग है कि वोकेशनल टीचरों को शिक्षा विभाग में अनुबंध आधार पर कार्यरत 157 वोकेशनल टीचर्स की तरह समाहित किया जाए, उनके समान ही वेतन अन्य नियमों को लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि 2278 वोकेशनल टीचर्स को मात्र 23241 रुपए वेतन जाते हैं। वहीं 157 वोकेशनल टीचर्स को 48112 रुपए दिए जाते हैं। समान काम समान योग्यता और समान पद होने के बाद भी वेतन में भारी असमानता है। वोकेशनल टीचर्स की सरकार तथा शिक्षा विभाग के साथ 12 दौर की वार्ता हो चुकी है। 12वें दौर की वार्ता में 25 नवंबर 2021 को 3 दिन के महाआंदोलन में शिक्षा विभाग के साथ वोकेशनल टीचर्स की सहमति बन गई थी। लेकिन सरकार ने अपने पैर वापस खींच लिए और प्रस्ताव को खारिज कर दिया। जिसको लेकर पूरे हरियाणा के 2278 वोकेशनल टीचर्स में भारी रोष है तथा सत्ता पक्ष के विधायकों और सांसदों को वोकेशनल टीचर से पत्र लिखकर अपनी मांग पत्र सौंप रहे हैं। इसी प्रकार रविवार को जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह लड़ान के नेतृत्व में भाजपा विधायक कुंवर संजय सिंह को रक्त से लिखा हुआ मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान जिला उपप्रधान सपना, जिला महिला प्रधान यशोदा, फरीदाबाद जान सह प्रभारी रजत, जिला कोषाध्यक्ष कामिल खान, ब्लाक तावडू प्रधान मोहित, ब्लाक नूंह प्रधान असगर हुसैन, फिरोजपुर झिरका ब्लाक प्रधान रमेश, अन्नू, संजू मजोका, अंकित शर्मा, जोगिदर कल्याण, प्रदीप आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी