नमाज मामले में आफताब ने की डीजीपी से बात

फोटो-) 05 एमडब्ल्यूटी 02 आफताब अहमद। सौ. स्वयं जागरण संवाददाता नूंह नूंह विधायक व

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:20 PM (IST)
नमाज मामले में आफताब ने की डीजीपी से बात
नमाज मामले में आफताब ने की डीजीपी से बात

फोटो-) 05 एमडब्ल्यूटी, 02

आफताब अहमद। सौ. स्वयं

जागरण संवाददाता, नूंह :

नूंह विधायक व हरियाणा कांग्रेस विधायक दल उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने गुरुग्राम नमाज मामले में प्रदेश के डीजीपी पी.के. अग्रवाल आइपीएस से बात की है। विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के चंडीगढ़ आवास पर भी फोन से दो बार संपर्क साधा, लेकिन बताया गया कि मुख्यमंत्री मीटिग में व्यस्त हैं।

यह जानकारी देते हुए सीएलपी उप नेता चौधरी आफताब अहमद ने बताया कि उन्होंने डीजीपी से कहा कि गुरुग्राम में जिस तरह से इस शुक्रवार को नमाजी लोगों को पुलिस की मौजूदगी में व्यवधान डाला गया, वो आपत्तिजनक है। उन्होंने बताया कि हरियाणा के डीजीपी ने आवश्यक कदम उठाने का सकारात्मक आश्वासन दिया है। उन्होंने महीने भर पहले भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर मामले का संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके अलावा तीनों विधायकों ने प्रेस कांफ्रेंस करके भी मामले को सीएम के मेवात आगमन से पूर्व उठाया था।

chat bot
आपका साथी