अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, साप्ताहिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दावे फुस्स

क्राशर मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बड़े स्तर पर दुकानदारों द्वारा किया गया है अतिक्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 06:18 PM (IST)
अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, साप्ताहिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दावे फुस्स
अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद, साप्ताहिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के दावे फुस्स

क्राशर : मुख्य मार्ग पर सड़क के दोनों ओर बड़े स्तर पर दुकानदारों द्वारा किया गया है अतिक्रमण

- एम्बुलेंस से लेकर दमकल विभाग की गाड़ियों तक को नहीं मिलता रास्ता

फोटो-) 05 एमडब्ल्यूटी, 04 से 09

- लखपत चौक पर दुकानों के बाहर जमाया गया सामान। जागरण

- बैंक के बाहर सड़क पर दुकानदारों द्वारा जमाया गया सामान। जागरण

संवाद सहयोगी, तावडू : नगर के मुख्य मार्ग सहित लिक मार्गों पर भी स्थानीय दुकानदारों द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण किया हुआ है, जिसके चलते आए दिन शहर में जाम की समस्या बनी रहती है। कई बार एंबुलेंस से लेकर दमकल विभाग की गाड़ियों को भी गंतव्य तक पहुंचने में देरी हो जाती है।

नगर के अग्रवाल धर्मशाला से लेकर सोहना रोड बाइपास तक सड़क की पटरी के दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा बड़े स्तर पर अतिक्रमण किया हुआ है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाने के दावे तो किए गए लेकिन वह भी एक दिन ही चल कर दम तोड़ गया। प्रशासन की नाकामी का फायदा उठाते हुए अतिक्रमणकारियों के हौसले और बुलंद हो गए हैं। जिसके चलते उन्होंने दुकानों के आगे टीन शैड व पक्के चबूतरे तक बना लिए हैं। हालात इतने बद से बदतर हो चुके हैं कि सोहना भिवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर तो सड़क के आधे हिस्से पर दुकानदारों द्वारा भारी मात्रा में सामान जमा लिया है। नगर पालिका प्रशासन द्वारा लाखों रुपये खर्च कर शहर के सौंदर्यीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर रंग बिरंगी टाइलों से बनाई गई फुटपाथ अब दुकानदारों के समान जमाने के काम आ रही है। इस अतिक्रमण के कारण आए दिन शहर जाम के झाम से जूझता रहता है जिसके चलते कई बार एंबुलेंस व दमकल विभाग की गाड़ियों तक को भी रास्ता नहीं मिल पाता। - अतिक्रमण हटाने के लिए उन्होंने कई बार लिखित रूप से प्रशासन से गुहार लगाई है। उसके बावजूद प्रशासन गूंगा बहरा बना बैठा है। आमजन की परेशानियों को देखते हुए प्रशासन को कहीं ना कहीं सख्ती दिखानी चाहिए। - प्रभु दयाल बागड़ी - एसडीएम तावडू के आदेश पर नगर पालिका द्वारा कभी कभार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाता है। यदि इस अभियान में निरंतरता लाई जाए तो अतिक्रमणकारियों के भी हौसले पस्त होंगे। सिर्फ खानापूर्ति करने से शहर के हालात सुधरने वाले नहीं। - रमेश भारद्वाज

.......

- नगर में किए गए अतिक्रमण में कहीं ना कहीं स्थानीय प्रशासन की शह है। यदि प्रशासन ईमानदारी से इन अवैध कब्जे धारियों के खिलाफ कार्रवाई करें तभी शहर के सौंदर्यीकरण के साथ जाम के झाम से मुक्ति मिलेगी। - श्याम सुंदर सेन

........

- शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए प्रत्येक बुधवार का दिन तय किया गया है। लेकिन फिलहाल सभी विभागीय अधिकारियों की ड्यूटी वैक्सीनेशन पर लगी हुई है। लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है। अतिक्रमण हटाने का अभियान तो बाद में भी चलाया जा सकता है। स्थिति सामान्य होते ही समूचे शहर को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। - सुरेंद्र पाल, उपमंडल अधिकारी तावडू

chat bot
आपका साथी