जन सरोकार रैली को लेकर किया दौरा

फोटो-) 04 एमडब्ल्यूटी 08 जोरासी में रैली का निमंत्रण देने पहुंचे पार्टी जिला अध्यक्ष ऋषि राज

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:21 PM (IST)
जन सरोकार रैली को लेकर किया दौरा
जन सरोकार रैली को लेकर किया दौरा

फोटो-) 04 एमडब्ल्यूटी, 08

जोरासी में रैली का निमंत्रण देने पहुंचे पार्टी जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा। जागरण

संवाद सहयोगी, तावडू : आगामी 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी के तीसरे स्थापना दिवस के अवसर पर झज्जर के गांव आकूपुर में होने जा रही जन सरोकार रैली को लेकर पार्टी के नेताओं ने गांवों का दौरा किया। इस दौरान पार्टी नेताओं ने ग्रामीणों को रैली का निमंत्रण दिया।

जननायक जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष ऋषि राज राणा के साथ पार्टी के हल्का प्रधान अख्तर अली ने शनिवार को उपमंडल के गांव खोरीकलां, खुरी खुर्द, गुरनावट, सेवका, सुनारी, निजामपुर,जोरासी, डिढारा, सूंध, बेरी व हसनपुर आदि गांवों का दौरा किया। जिला अध्यक्ष गुरुग्राम ऋषि राज राणा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले दो सालों से गठबंधन सरकार में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश के लोगों के हित में कई सौगातें दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के युवाओं को 75 फीसद आरक्षण के साथ महिलाओं को भी 50 फीसद चुनाव में आरक्षण व राशन डिपो में 33 फीसद महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर दी गई है। इस अवसर पर रामनिवास फौजी, साहब सिंह सोलंकी, दीपक यादव, सन्नी कटारिया, सोनू सहरावत, वरिष्ठ अधिवक्ता गुलाब सिंह, प्रेम सिंह सहरावत, इमरान, अयूब, आबिद, अजरूद्दीन आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी