बिजली चोरों के खिलाफ अभियान तेज

संवाद सहयोगी तावडू नवनियुक्त बिजली निगम के उपमंडल अभियंता लियाकत अली ने बिजली चोरों के खिल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:20 PM (IST)
बिजली चोरों के खिलाफ अभियान तेज
बिजली चोरों के खिलाफ अभियान तेज

संवाद सहयोगी, तावडू : नवनियुक्त बिजली निगम के उपमंडल अभियंता लियाकत अली ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। शनिवार को 26 उपभोक्ताओं को चोरी करते पकड़े जाने पर करीब 12 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना ठोका गया है।

बिजली निगम तावडू के एसडीओ लियाकत अली ने बताया कि बिजली चोरी के चलते लाइनलास में काफी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही थी। इसी को संज्ञान में लेते हुए उन्होंने बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। अब से पहले शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के दर्जन भर से अधिक बिजली उपभोक्ताओं पर चोरी करने पर लाखों रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। शनिवार को उनकी टीम ने नगर के विभिन्न हिस्सों में चोरी करते 26 उपभोक्ताओं को पकड़ा है जिन पर करीब 12 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है। इसके साथ ही उन्होंने उपभोक्ताओं पर बकाया बिजली बिल जमा कराने की अपील की है। साथ ही कहा है कि यदि उसके बाद भी उपभोक्ताओं ने लापरवाही बरती तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सभी उपभोक्ताओं को चेताते हुए उन्होंने कहा कि बिजली चोरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बिजली चोरी करने की जगह बिजली की बचत करें ताकि उनका स्वयं का बिल भी कम आए और दूसरे लोगों को भी पर्याप्त बिजली उपलब्ध हो सके।

chat bot
आपका साथी