बिजली-1) तय समय पर नहीं हो रही विद्युत आपूर्ति, रात में जाग कर करनी पड़ती है सिंचाई

क्रासर पथरेड़ी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी रात में जागकर किसान फसल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 06:18 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 06:18 PM (IST)
बिजली-1) तय समय पर नहीं हो रही विद्युत आपूर्ति, रात में जाग कर करनी पड़ती है सिंचाई
बिजली-1) तय समय पर नहीं हो रही विद्युत आपूर्ति, रात में जाग कर करनी पड़ती है सिंचाई

क्रासर : पथरेड़ी फीडर से जुड़े उपभोक्ताओं को हो रही परेशानी, रात में जागकर किसान फसलों की करते हैं सिचाई

फोटो-) 04 एमडब्ल्यूटी, 04 से 07

संवाद सहयोगी, तावडू : नगर के पथरेड़ी फीडर से जुड़े करीब तीन दर्जन भर कृषि उपभोक्ताओं को विभाग द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार विद्युत आपूर्ति नहीं की जा रही है। इसके चलते किसानों को कड़ाके की सर्दी में रात-रात भर जाग कर अपनी फसलों की सिचाई करनी पड़ रही है।

किसान राजपाल, मान सिंह नंबरदार, ज्ञानचंद फौजी, रोहतास सहरावत, प्रदीप कुमार, सुखबीर आदि ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा किसानों को दिन में आठ घंटे बिजली आपूर्ति किए जाने का दावा झूठा है। सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर के एक बजे तक मिलने वाली बिजली बड़ी मुश्किल से चार घंटे मिल पा रही है। उसमें भी कई बार बीच में कट लगा दिए जाते हैं। किसानों ने कहा कि बिजली के कट दिन में बिजली आने के शेड्यूल के दौरान ही लगते हैं। जबकि रात के समय आने वाली बिजली निर्बाध रूप से मिलती है। किसानों ने आरोप लगाए कि अपनी शिकायत लेकर जब वह लोग बिजली निगम कार्यालय पहुंचते हैं तो वहां से अधिकारी गायब मिलते हैं।

...........

- पिछले करीब एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बेहद कम हो रही है। जिसके चलते उनकी गेहूं की फसल की सिचाई नहीं हो पा रही है। मजबूरी में उन लोगों को भरी सर्दी में रात-रात भर जागना पड़ रहा है। - प्रदीप कुमार, किसान

.........

- सुबह 7 बजे से दोपहर एक बजे तक मिलने वाली बिजली 8 बजे आती है और 12 बजे चली जाती है। समुचित मात्रा में विद्युत आपूर्ति नहीं होने से उनकी फसलों को काफी नुकसान हो रहा है। - जयपाल, किसान

..........

- गेहूं व सरसों की सिचाई का यह उपयुक्त समय है। यदि इसमें सही समय पर सिचाई नहीं की गई तो उनकी फसलों को काफी नुकसान होने की संभावना है। विभागीय अधिकारियों से अपील है कि जल्द से जल्द बिजली व्यवस्था दुरुस्त की जाए। - ओम प्रकाश, किसान

....

- पथरेड़ी फीडर के एक दो ट्रांसफार्मर में कुछ कमियां थी जिन्हें बदलवा दिया गया है। उनका प्रयास है कि क्षेत्र के किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली उपलब्ध हो। - लियाकत अली, उपमंडल अभियंता, बिजली निगम तावडू

chat bot
आपका साथी