तावडू खंड में 9 व 10 दिसंबर को मेले का होगा आयोजन : एसडीएम

संवाद सहयोगी तावडू मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के सभी खंडों में अंत्

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:58 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:58 PM (IST)
तावडू खंड में 9 व 10 दिसंबर को मेले का होगा आयोजन  :  एसडीएम
तावडू खंड में 9 व 10 दिसंबर को मेले का होगा आयोजन : एसडीएम

संवाद सहयोगी, तावडू : मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत जिले के सभी खंडों में अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जा रहा है।

तावडू खंड में 9 व 10 दिसंबर को बीडीपीओ कार्यालय तावडू परिसर में दो दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान मेलों का आयोजन किया जाएगा। इस मेले की तैयारी को लेकर एसडीएम सुरेन्द्र पाल ने अधिकारियों की आज बैठक ली। उन्होंने बताया कि मेले में योग्य लाभार्थियों को अलग-अलग समयानुसार मेले में बुलाया जाएगा। मेले का समय सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक रहेगा।

एसडीएम सुरेंद्र पाल ने बताया कि इस मेले में मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी परिवारों को संबंधित योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी। मेलों के पहले चरण में लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त कर उन्हें बैंक द्वारा अनुमति की कार्यवाही की जाएगी तथा दूसरे चरण में यह अनुमति पत्र लाभार्थी को प्रदान कर स्कीम का लाभ दिया जाएगा। इस योजना के तहत उन परिवारों को शामिल किया गया है, जिनकी वार्षिक आय एक लाख से कम है। इन मेलों में मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के अंतर्गत आने वाले लाभार्थी परिवारों को योजनाओं के बारे विस्तार से अवगत करवाया जाएगा ताकि वे आर्थिक रूप से सशक्त बन सकें।

chat bot
आपका साथी