गंदे नाले में तब्दील हो रही सड़क, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी नगीना नगीना के जलालपुर फिरोजपुर गांव की मुख्य सड़क इन दिनों नाले में तब्दील ह

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 05:51 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 05:51 PM (IST)
गंदे नाले में तब्दील हो रही सड़क, ग्रामीण परेशान
गंदे नाले में तब्दील हो रही सड़क, ग्रामीण परेशान

संवाद सहयोगी, नगीना: नगीना के जलालपुर फिरोजपुर गांव की मुख्य सड़क इन दिनों नाले में तब्दील हो रही है। सड़क पर पानी इस कदर भरा हुआ है कि लोगों को निकलने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि गांव के लोगों ने इस संबंध में कई बार शिकायतें भी दी हैं, लेकिन गांव के गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध तक नहीं हो पाया है। इस सड़क का गांव नाईनंगला, बसई खां जादा, मोहलाका, खेडलीकलां, सूगरपुर, हैबतका, झिमरावट आदि के राहगीर उपयोग करते हैं। सभी के लिए ये सड़क मुसीबत की जड़ बनी हुई है। क्षेत्र के यात्री अरसद, सुभाष, टेकचंद, सरीफ, आजाद सहित दर्जनों ने बताया कि इस सड़क का यह हाल काफी समय से बना हुआ है, लेकिन किसी भी पंचायत प्रतिनिधि ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने बताया कि हम इस सड़क से गांव के गंदे पानी की निकासी की कई बार मांग कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इसका कोई हल नहीं निकल पाया। उन्होंने कहा कि इसी सड़क से बड़कली चौक, मोहम्मद नगर, मांडीखेड़ा सहित पिनगवां की तरफ भी लोग जाते हैं। इसलिए जल्द से जल्द उन्होंने इस रास्ते में भरे गंदे पानी के प्रबंध करने की मांग की है।

-------

फिरनी का यह रास्ता पानी के वजह से खराब हो जाता है। इस संबंध में कई बार विभाग को लिखित में दिया जा चुका है। आश्वासन मिला है कि जल्द ही इस रास्ते का निर्माण दोबारा से कराया जाएगा। रही बात गंदे पानी की निकासी के प्रबंध की, वो भी विभाग से बजट आने के बाद जरूर होगी।

महेंद्र कुमार, निवर्तमान सरपंच जलालपुर फिरोजपुर

chat bot
आपका साथी