सीसीटीवी कैमरे से लैस है केएमपी टोल बूथ धुलावट की सुरक्षा व्यवस्था

फोटो-) 02 एमडब्ल्यूटी 12 धुलावट टोल नाका पर लगे सीसीटीवी कैमरे। जागरण संवाद सहयोगी त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:22 PM (IST)
सीसीटीवी कैमरे से लैस है केएमपी टोल बूथ धुलावट की सुरक्षा व्यवस्था
सीसीटीवी कैमरे से लैस है केएमपी टोल बूथ धुलावट की सुरक्षा व्यवस्था

फोटो-) 02 एमडब्ल्यूटी, 12

धुलावट टोल नाका पर लगे सीसीटीवी कैमरे। जागरण

संवाद सहयोगी, तावडू : केएमपी मार्ग पर सुरक्षा की दृष्टि से धुलावट टोल नाके पर दोनों तरफ करीब दर्जनभर कैमरों से निगरानी रखी जा रही है। जहां नाके से गुजरने वाले सभी वाहनों के साथ सभी तरह की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही है।

टोल प्रबंधक रविद्र कुमार छोकर ने बताया कि वर्तमान में चालू 6 बूथों पर दो-दो सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जो दोनों तरफ से आने वाले वाहनों के साथ अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखते हैं। इसके अलावा एक अन्य कैमरा कार्यालय के बाहर लगा हुआ है, जिसमें पूरे टोल नाके को कवर किया गया है। टोल पर जाम की स्थिति नहीं है। वाहन सुगमता से गुजर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी