नहर में पानी के लिए किसानों ने लगाई गुहार

फोटो-) 02 एमडब्ल्यूटी 10 फोटो- सूखी पड़ी हुई गंगवानी माइनर नहर। सौ. ग्रामीण संवाद सह

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:21 PM (IST)
नहर में पानी के लिए किसानों ने लगाई गुहार
नहर में पानी के लिए किसानों ने लगाई गुहार

फोटो-) 02 एमडब्ल्यूटी, 10

फोटो- सूखी पड़ी हुई गंगवानी माइनर नहर। सौ. ग्रामीण

संवाद सहयोगी, पिनगवां : गंगवानी माइनर नहर में पानी छोड़ने के लिए किसानों ने गुहार लगाई। काफी समय से नहर में पानी नहीं आ रहा है। पानी नहीं आने से किसान परेशान हैं। गेहूं व सरसों की बिजाई के लिए खेतों में पानी की सख्त जरूरत है, लेकिन पानी ना आने के कारण किसानों को काफी दिक्कत आ रही है।

किसान हरचन्द पटेल, रतिराम पटेल, राममोहन पटेल, पप्पू पटेल, विजय पटेल, सही खान, लालाराम, रमेश, महेन्दर, गोपाल पटेल व गौतम का कहना है कि गेहूं की बिजाई के लिए पानी की सख्त जरूरत है, लेकिन नहर में पानी ना आने के कारण किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊपर से डीजल महंगा है। आपको बता दें कि 90 के दशक में बनी गंगवानी माइनर नहर खेतों की सिचाई के लिए बनवाई गई थी। पहले तो नहर में पानी आता था, लेकिन पिछले 10 साल एक भी बूंद पानी नहीं आया है। जिससे किसानों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों का प्रशासन से अनुरोध है कि नहर की सफाई कराई जाए ताकि नहर में समय पर पानी आ सके, नहीं तो किसानों को मजबूर होकर सड़क पर उतरना पड़ेगा।

chat bot
आपका साथी