कोरोना-) 'नित नए रूप लेकर छल रहा है कोरोना, टीकाकरण से ही बचाव संभव'

फोटो-) 02 एमडब्ल्यूटी 11 - युवक को टीका लगवाती टीम। सौ. राजस्व विभाग संवाद सहयोगी तावड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 06:21 PM (IST)
कोरोना-) 'नित नए रूप लेकर छल रहा है कोरोना, टीकाकरण से ही बचाव संभव'
कोरोना-) 'नित नए रूप लेकर छल रहा है कोरोना, टीकाकरण से ही बचाव संभव'

फोटो-) 02 एमडब्ल्यूटी, 11

- युवक को टीका लगवाती टीम। सौ. राजस्व विभाग

संवाद सहयोगी, तावडू : टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने को लेकर तहसीलदार तावडू शालिनी लाठर ने चार गांवों में डोर टू डोर जाकर टीकाकरण कराया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों का टीकाकरण कराया जो लोग वैक्सीन को लेकर अलग ही भ्रम पाल रहे थे।

खंड के गांव जौरासी, सुनारी, खोरीकला, ऊटोन सहित राठीवास में लोगों में टीकाकरण के प्रति उदासीनता देखकर स्वयं तहसीलदार तावडू शालिनी लाठर स्वास्थ्य विभाग की एएनएम को साथ लेकर डोर टू डोर पहुंची। जहां उन्होंने करीब चार दर्जन लोगों को वैक्सीन की पहली डोज अपनी उपस्थिति में लगवाई। उन्होंने लोगों को समझाया कि कोरोना का नया रूप ओमिक्रोन बेहद खतरनाक है, जो आए दिन नए-नए रूप लेकर छल रहा है। इससे बचने का एकमात्र उपाय वैक्सीन ही है। उन्होंने बताया कि जिन लोगों का टीकाकरण किया गया, यह वह लोग थे जो किसी भी सूरत में टीका लगवाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर उन्हें वैक्सीन के महत्व के बारे में समझाया गया और टीकाकरण किया गया। लोगों को समझाया गया कि वैक्सीन उनके व उनके परिवार की सुरक्षा के लिए कितनी आवश्यक है। भविष्य में भी सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए व बाहर भीतर जाने के लिए वैक्सीन का प्रमाण पत्र दिखाना जरूरी है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग की टीम सहित राजस्व विभाग से कानूनगो इंद्रजीत सिंह, अमित सोनी आदि साथ रहे।

chat bot
आपका साथी