टीका-) टीकाकरण जागरूकता रैली को डीइओ ने दिखाई हरी झंडी

फोटो-) 29 एमडब्ल्यूटी 05 - टीकाकरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते ड

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 05:05 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 05:05 PM (IST)
टीका-) टीकाकरण जागरूकता रैली को डीइओ ने दिखाई हरी झंडी
टीका-) टीकाकरण जागरूकता रैली को डीइओ ने दिखाई हरी झंडी

फोटो-) 29 एमडब्ल्यूटी, 05

- टीकाकरण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते डीइओ सुरेश गोरिया। जागरण

जागरण संवाददाता, नूंह : सोमवार को गेटी फिरोजपुर नमक की छात्राओं द्वारा टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए रैली निकाली गई, जिसको जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश गोरिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि कोविड के खिलाफ इस लड़ाई में टीकाकरण के लिए हर व्यक्ति को कोविड रोधी वैक्सीन की डोज लगवाने के बारे में जागरूक करना है। इस रैली का उद्देश्य टीकाकरण के बारे में हर व्यक्ति को न केवल जानकारी प्रदान करके, बल्कि सूचना के माध्यम से जागरूक करना होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर से सतर्क होने की जरूरत है। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन बेहद जरूरी है। इसके लिए जिन व्यक्तियों ने अब तक वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई, सबसे पहले उन्हें नजदीकी टीकाकरण केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवानी चाहिए। वैक्सीन की दोनों डोज लगवाना बेहद जरूरी है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक दूसरी डोज नहीं लगवाई, वह भी जल्द से जल्द अपनी दूसरी डोज लगवाएं। उन्होंने कहा कि उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह गांव-गांव में जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर रहे है। उनका मकसद है कि जिला में कोई भी व्यक्ति बिना वैक्सीनेशन के नहीं रहे ताकि कोविड जैसी महामारी से बचा जा सके।

chat bot
आपका साथी