सीएम विडो और सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निपटान : उपायुक्त

उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि सीएम विडो और सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटान करें। उपायुक्त सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में सरल पोर्टल सीएम विडो सीपी ग्राम मुख्यमंत्री घोषणा सोशल मीडिया ट्रैकर आदि की समीक्षा बैठक ले रहे थे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:00 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 10:35 PM (IST)
सीएम विडो और सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निपटान : उपायुक्त
सीएम विडो और सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र करें निपटान : उपायुक्त

जागरण संवाददाता, नूंह : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा है कि सीएम विडो और सरल पोर्टल के लंबित आवेदनों का शीघ्र निपटान करें। उपायुक्त सोमवार को जिला सचिवालय के सभागार में सरल पोर्टल, सीएम विडो, सीपी ग्राम, मुख्यमंत्री घोषणा, सोशल मीडिया ट्रैकर आदि की समीक्षा बैठक ले रहे थे। उन्होंने अंत्योदय सरल पोर्टल पर अच्छा कार्य करने पर अधिकारियों की प्रशंसा की और कहा कि लोगों को सुविधाएं और उनकी शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निपटारा करें।

उपायुक्त ने राजस्व, आरटीओ, बिजली, पंचायती, नगर निगम, नगर परिषद, लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़के, मार्केटिंग बोर्ड, डीडीपीओ और अन्य विभागों से संबंधित विषयों की समीक्षा की। उपायुक्त ने कहा कि सीएम विडो पर जो भी शिकायत प्राप्त होती है, उसे संबंधित विभाग टेकअप करते हुए समय रहते उसका समाधान करना सुनिश्चित करें। हमें हर शिकायत का समय रहते निपटान करना है। सीएम विडो और सोशल मीडिया ग्रीवेंस ट्रैकर पर आने वाली हर शिकायत को अधिकारी पूरी ईमानदारी के साथ निपटाएं। सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि सीएम विडो लागइन को हर रोज खोल कर देखें। सभी अधिकारी एक्शन टेकन रिपोर्ट समय पर अपलोड करें। सरल पोर्टल पर 1 लाख 32 हजार 965 आवेदन प्राप्त हुए है, जिनमें से 1 लाख 30 हजार 841 आवेदनों पर आरटीएस के तहत कार्य किया गया है। इस समय जिले का आरटीएस स्कोर 9.4 है।

सीएम विडों की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने कहा कि वर्ष 2018 की पुन्हाना बीडीपीओ और एमसी नूंह वर्ष 2019 की एमसी नूंह, तहसीलदार पुन्हाना, बीडीपीओ पिनगवां की शिकायत ओवर ड्यू चल रही है। अगली बैठक में इनका समाधान करें। वर्ष 2020 की जो भी शिकायत ओवर ड्यू है, उनका तत्काल समाधान कर उनकी एक्शन टेकन रिपोर्ट अपलोड करें। उन्होंने कहा कि समय रहते हुए आवेदनों पर कार्य करें अन्यथा सेवा का अधिकार अधिनियम के तहत कार्रवाई के लिए तैयार रहें।

उपायुक्त ने आजादी का अमृत महोत्सव, मेरी फसल मेरा ब्योरा, परिवार पहचान-पत्र, जल जीवन मिशन, स्वच्छता विषय पर भी समीक्षा की। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुभीता ढाका, एसडीएम नूंह सलोनी शर्मा, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावडू़ सुरेन्द्र पाल, एसडीएम फिरोजपुर- झिरका रणवीर सिंह, नगराधीश जयप्रकाश, सिविल सर्जन डा. सुरेन्द्र यादव, उप- सिविल सर्जन डा. आशीष, जिला वन अधिकारी विजेन्द्र सिंह, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राकेश मोर, जिला राजस्व अधिकारी सुरेश कुमार, जिला रोजगार अधिकारी रंजीत रावत आदि थे।

chat bot
आपका साथी