योजना में 14 जिलों की 1,669 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल

जागरण संवाददाता नूंह हरियाणा के सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 06:40 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 06:40 PM (IST)
योजना में 14 जिलों की 1,669 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल
योजना में 14 जिलों की 1,669 ग्राम पंचायतें होंगी शामिल

जागरण संवाददाता, नूंह : हरियाणा के सिचाई एवं जल संसाधन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव देवेंद्र सिह ने कहा कि अटल भू-जल योजना का मुख्य उद्देश्य हरियाणा में भूजल संसाधनों का हाइड्रोजियोलॉजिकल डेटा नेटवर्क बनाना और राज्य में भूजल संसाधनों के प्रबंधन के लिए सामुदायिक संस्था का निर्माण करना है। देवेंद्र सिंह जिला नूंह में मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित वीडियो कान्फ्रेंसिग हाल में अटल भू-जल योजना को लेकर समीक्षा बैठक संबोधित कर रहे थे। वहां उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा के कुल 14 जिलों को कवर किया जाएगा, जिसमें 36 भू-जल दबाव वाले ब्लाक के साथ कुल 1,669 ग्राम पंचायतें शामिल हैं। योजना के प्रारम्भ में प्रत्येक गांव की जल सुरक्षा योजना तैयार की जाएगी और अगले चार वर्षो में इसे लागू किया जाएगा।

जिला उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने 'मेरा पानी-मेरी विरासत योजना' पर जोर देते हुए कहा कि इस योजना के तहत हरियाणा सरकार धान की फसल छोड़कर दूसरी फसल उगाने वाले किसानों को सात हजार रुपये प्रति हेक्टेयर प्रोत्साहन राशि दे रही है। इसके तहत राज्य सरकार ने फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के लिए फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य भी सुनिश्चित किया है। सरकार और जिला प्रशासन नागरिकों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए कृत संकल्प है और इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। इस मौके पर नूंह विधायक आफताब अहमद, फिरोजपुर झिरका विधायक मामन खान, विधायक पुन्हाना मोहम्मद इलियास एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी