जिले में 10417 ने पहली व 2774 ने ली दूसरी खुराक

जिले में अब तक 13191 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 10417 ने पहली व 2774 लोगों ने दूसरी खुराक ली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 23 Mar 2021 07:06 PM (IST) Updated:Tue, 23 Mar 2021 07:12 PM (IST)
जिले में 10417 ने पहली व 2774 ने ली दूसरी खुराक
जिले में 10417 ने पहली व 2774 ने ली दूसरी खुराक

संवाद सहयोगी, नगीना: जिले में अब तक 13,191 लोगों को कोरोना से बचाव का टीका लगाया जा चुका है। इनमें से 10,417 ने पहली व 2,774 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। मंगलवार को भी 185 लोगों को टीका लगाया गया है।

जिले में अब लगातार जागरूकता बढ़ रही है। इसी का नतीजा है कि लोग अब खुद भी कोरोना से बचाव का टीका लगवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के पास आने लगे हैं। टीकाकरण की संख्या भी काफी बढ़ी है।

जिले के कमल शर्मा, नवीन शर्मा, मूलचंद शर्मा, महावीर सैनी, ओमकार साहू, रजत जैन सहित दर्जनों लोगों ने बताया कि कोरोना से बचाव का टीका लगवाना सभी को जरूरी है। यदि हम खुद ही कोरोना से बचाव का टीका लगवा लें तो बेहतर है। अन्यथा स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को काफी परेशानी होती है।

उन्होंने लोगों से अपील की है कि गांव-गांव में शिविर का इंतजार ना करते हुए खुद ही नजदीक के स्वास्थ्य केंद्र में जाएं और अपना पंजीकरण करा कर कोरोना की वैक्सीन लें। इसी प्रकार जब तक सभी लोगों को वैक्सीन नहीं दी जाएगी तब तक यह अभियान जारी रखेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना से बचाव का पहला टीका लग चुका है वे नियत समय पर दूसरा टीका भी लगवा लें ताकि जल्द कोरोना का भय खत्म हो सके। लोग काफी जागरूक हुए हैं। खुद भी टीम के पास आकर टीकाकरण करवा रहे हैं। वैसे अभी तक किसी भी व्यक्ति ने मना नहीं किया है। उम्मीद है जल्द ही हमारे जिले से कोरोना खत्म होगा।

डा. बसंत दुबे, कोरोना वैक्सीन नोडल अधिकारी, नूंह

chat bot
आपका साथी