नूंह खंड के लोगों की हमेशा सेवा करूंगा: प्रवीन

सरकार के आदेशानुसार पंच-सरपंचों ब्लाक समिति के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसी कड़ी में नूंह के बीडीपीओ कार्यालय व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नूंह ब्लाक समिति के चेयरपर्सन दीपिका उनके पति व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रवीन इंडरी व ब्लाक समिति के दर्जनों सदस्यों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 07:39 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 07:39 PM (IST)
नूंह खंड के लोगों की हमेशा सेवा करूंगा: प्रवीन
नूंह खंड के लोगों की हमेशा सेवा करूंगा: प्रवीन

संवाद सहयोगी, नगीना: सरकार के आदेशानुसार पंच-सरपंचों, ब्लाक समिति के सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। इसी कड़ी में नूंह के बीडीपीओ कार्यालय व पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में नूंह ब्लाक समिति के चेयरपर्सन दीपिका, उनके पति व चेयरपर्सन प्रतिनिधि प्रवीन इंडरी व ब्लाक समिति के दर्जनों सदस्यों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान सभी ब्लाक समिति के सदस्यों ने समाजसेवी प्रवीन इंडरी का फूल मालाओं के साथ स्वागत किया।

कार्यक्रम के दौरान नूंह के बीडीपीओ कुलजीत सिंह दहिया व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे। प्रवीन इंडरी ने अपने व सभी ब्लाक समिति सदस्यों के सफलतापूर्वक कार्यकाल के लिए आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि ब्लाक समिति का कार्यकाल भले ही समाप्त हो रहा है, लेकिन खंड के लोगों की सेवा के लिए वह हमेशा उनके साथ जुड़े रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से वाइस चेयरमैन अरशद टांई, मुबीन एडवोकेट मुरादबास, हामिद हुसैन खेड़ला, नईम कोटला, वकील टपकन, साबिर अडबर, नासिर चंदेनी, अरशद फिरोजपुर नमक, लियाकत बीबीपुर, जितेंद्र कुर्थला, समय सलंबा इरशाद मालब, अब्बास व मेंबर इमामुद्दीन खेड़ला सहित दर्जनों मेंबर मौजूद रहे।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी नरेंद्र बिजारनिया ने जिला पुलिस नूंह से सेवानिवृत्त हुए उप निरीक्षक राजबीर को माला पहनाकर बधाई दी। उधर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया नूंह शाखा में सेवा निवृत्त हुए कैशियर आसिफ अली को बैंक स्टाफ एवं जन प्रतिनिधियों ने बधाई दी। विदाई समारोह में प्रमुख रूप से बैंक से अखिलेश पुष्कर, मनीष कुमार, सचिन कुमार, राकी कुमार, बाबू राम वाजपेयी, जनप्रतिनिधियों में कांग्रेसी नेता चौधरी महताब अहमद, भाजपा के वरिष्ठ नेता जाहिद बाई आदि ने आसिफ अली के कार्यों की सराहना की।़

उधर सोहना बिजली विभाग से जेई जय प्रकाश शर्मा सेवानिवृत्त होने पर परिजनों के साथ नूंह कुंडा स्थित खाटू श्याम बाबा के मंदिर में गए और पूजन-अर्चन किया। राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में सेवा दे रहे जीव विज्ञान के प्राध्यापक गिरीश कुमार सेवानिवृत्त हो गए है। विद्यालय स्टाफ ने उनको विदाई पार्टी दी। इस मौके पर स्कूल इंचार्ज सुमन मलिक, दिनेश गोयल, मोहम्मद हारून, अब्दुल करीम आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी