तावड़ू सीएचसी में आपातकालीन सेवाएं शुरू

नगर के बीचों-बीच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आपातकालीन सेवाएं सोमवार से शुरू हो जाएंगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 10 Jan 2021 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 10 Jan 2021 05:37 PM (IST)
तावड़ू सीएचसी में आपातकालीन सेवाएं शुरू
तावड़ू सीएचसी में आपातकालीन सेवाएं शुरू

संवाद सहयोगी, तावडू: नगर के बीचों-बीच स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में आपातकालीन सेवाएं सोमवार से शुरू हो जाएंगी। क्षेत्र के लोगों ने इसको लेकर राहत की सांस ली है। उन्होंने कहा कि अब आपातकालीन सेवाओं के लिए उन्हें इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा।

स्थानीय नागरिक मानसिंह नंबरदार, सरपंच नरेंद्र टोकस, सचिन टोकस, अजय भारद्वाज, बिल्ला सूबेदार, उमेश माहीवाल आदि ने कहा कि तावडू में आपातकालीन सेवाओं की लंबे समय से जरूरत थी। अब 24 घंटे चिकित्सकों के साथ सभी सुविधाएं लोगों को मिलने लगेंगी। वहीं कोई भी दुर्घटना इत्यादि होने पर लोगों को एमएलआर कटवाने के लिए नूंह जाना पड़ता था, इससे पुलिस कर्मियों के भी समय की बचत होगी।

बता दें कि तावडू सीएचसी भवन में पर्याप्त जगह व सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं। वर्तमान में स्वास्थ्य केंद्र में 9 चिकित्सक व 12 स्टाफ नर्स सहित पर्याप्त स्टाफ मौजूद है। सनद रहे कि तावडू सीएचसी में कार्यरत डा. राशिद ने लोगों की समस्याओं पर संज्ञान लेते हुए छह जनवरी को यहां आपातकालीन सेवाएं आरंभ कराने के लिए अधिकारियों को पत्र लिखा था, जिस पर स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों ने तावडू में आपातकालीन सेवाएं आरंभ करने के लिए अनुमति दे दी। इसके लिए सभी कागजी कार्रवाई पूरी कर ली गई हैं। साथ ही एमएलआर आदि काटने के लिए संबंधित दस्तावेज जुटा लिए गए हैं। तावडू सीएचसी के अंतर्गत बड़ा आबादी क्षेत्र आता है। उन्हीं की सहूलियतों को देखते हुए यहां आपातकालीन सेवाएं सोमवार से आरंभ की जा रही हैं। इसके साथ यहां एमएलआर के साथ सभी प्रकार के मेडिकल की सुविधा भी उपलब्ध होगी। - देवेंद्र सोलंकी, प्रवर चिकित्सा अधिकारी, सीएचसी तावडू

chat bot
आपका साथी