चार बेटियों की हत्या करने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

थाने के गांव पिपरौली में चार बच्चियों की हत्या से सनसनी फैल गई। बेटियों की हत्या करने के आरोप में उन बच्चियों की मां के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 06:46 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 06:46 PM (IST)
चार बेटियों की हत्या करने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज
चार बेटियों की हत्या करने के आरोप में महिला के खिलाफ मामला दर्ज

संवाद सहयोगी, पुन्हाना: थाने के गांव पिपरौली में चार बच्चियों की हत्या से सनसनी फैल गई। बेटियों की हत्या करने के आरोप में उन बच्चियों की मां के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पिपरौली गांव में खुर्शीद ने अपनी पत्नी फरमीना पर अपनी चार बेटी मुस्कान, मुस्किना, अलसीफा व अरबीना का गला काटकर हत्या करने का आरोप जड़ा है। घटना की सूचना गांव सहित आसपास के क्षेत्र आग की तरह फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही पति की शिकायत पर आरोपित पत्नी के खिलाफ हत्या सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। नहीं सोचा था होगा ऐसा

घटना में खुर्शीद की 4 बेटियों की मौत के साथ ही पत्नी फरमीना भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके साथ ही खुर्शीद का घर पूरी तरह से उजड़ गया है। इसको लेकर खुर्शीद सहित परिवार के लोगों का बुरा हाल है। उनका कहना है कि कभी नहीं सोचा था कि उनके साथ ऐसा होगा। पुलिस अधीक्षक ने संभाला मोर्चा

घटना को लेकर मोर्चा संभालते हुए पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनियां स्वंय पिपरौली गांव पहुंच गए। उन्होंने घटना स्थल को देखने के साथ ही गांव के गणमान्य व पड़ोस के लोगों से गहनता से पूछताछ की। इसके बाद डीएसपी विवेक चौधरी व थाना प्रभारी संतोष कुमार को भी दिशा- निर्देश दिए। बेटा ना होने से मानसिक रूप से परेशान थी आरोपित महिला

आरोपित महिला फरमीना की खुर्शीद के साथ करीब 9 वर्ष पहले शादी हुई थी। यह जानकारी देते हुए पति खुर्शीद ने बताया कि फरमीना ने 4 बेटियों को जन्म दिया। 4 बेटियों के जन्म के बाद भी बेटा नहीं हुआ था, जिससे फरमीना काफी समय से मानसिक रूप से परेशान थी। आरोप है कि इसके चलते फरमीना ने घटना को अंजाम दे दिया। मां- बेटी का रिश्ता हुआ तार-तार

मां-बेटी का रिश्ता बड़ा ही पवित्र माना जाता है। आमतौर पर मां अपने बच्चों की रक्षा के लिए किसी भी हद तक चली जाती है, लेकिन पिपरौली गांव में हुई घटना ने मां-बेटी के पवित्र रिश्ते को तार-तार कर दिया है। परिजनों सहित गांव के लोगों का कहना है कि मासूम सी 4 बेटियों का गला काटकर हत्या करने पर मां का दिल नहीं कांपा।

chat bot
आपका साथी